निम्बार्क पीठाधीश्वर श्री श्रीजी महाराज की भागवत कथा 9 जुलाई से

धार्मिक नगरी पुष्कर में आगामी 9 जुलाई से निम्बार्क पीठाधीश्वर श्री श्याम शरण जी देवाचार्य श्री श्रीजी महाराज के मुखारविंद से विशाल श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है । पुष्कर स्थित मीरां के आराध्य श्री गिरिधर गोपाल मंदिर के पांच सौ एक वें पाटोत्सव समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही इस भागवत कथा के लिए शनिवार को पालिकाध्यक्ष कमल पाठक की अगुवाई में विधिवत भूमि पूजन किया गया जिसके पश्चात तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू हो गई ।

श्री निम्बार्क सत्संग सेवा समिति के अध्यक्ष कमल पाठक ने बताया कि आगामी 9 जुलाई से 15 जुलाई तक श्री मदभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । खास बात यह है कि इस आयोजन में स्वयं श्री श्रीजी महाराज अपने श्री मुख से देश के कोने कोने से आने वाले भक्तो को भगवान की लीलाओ का रसपान करवाएंगे । पुष्कर के इतिहास में सबसे भव्य स्तर पर आयोजित हो रहे इस कथा महोत्सव की तैयारियों अभी से ही शुरु हो गई है ।

शनिवार को समिति के अध्यक्ष कमल पाठक की अगुवाई में परिक्रमा मार्ग में स्थित होटल ड्रीम लेंड ( श्रीजी गार्डन ) में भूमि पूजन किया गया । इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कथा स्थल की भूमि का पूजन कर पांडाल लगाने का काम शुरू कर दिया गया । पूजन के दौरान दिनेश पंडित , सुभाष पाराशर , कमल अग्रवाल , अरुण पाराशर , हरिगोपाल पाराशर , राजेश भंडारी , दिलीप बाबू , सूरज नारायण पाराशर , देवेंद्र गांधी , नरेश माली , शेष करण पाराशर , पुष्कर नारायण आदाली , फूलचंद पाराशर , सत्यनारायण धाबाई , नारायण मंत्री , प्रेम नारायण मंत्री , पार्वती देवी पाठक , लक्ष्मी पाराशर , शीतल भट्ट , सीमा पाराशर , द्रोपदी देवी भट्ट , अमृता पाराशर , सविता पाराशर , संतोष मुखिया , अनुसुइया मंत्री , विष्णुकांता मंत्री , शोभा मंत्री , शांता देवी पाराशर , कुमोदनी पाराशर , गुड्डी देवी , मंजू राठी , रुक्मणी देवी , राजकंवर मालू , मधु मंत्री , शारदा पाठक , सीमा हेड़ा , सहित समिति के पदाधिकारियों , स्थानीय कई गणमान्य श्रद्धालु महिला पुरुष मौजूद थे । भूमि पूजन का कार्यक्रम वेद विद्यालय के विद्वान पंडित भवानी शंकर एवं योगेंद्र भार्गव की अगुवाई में सम्पन्न हुआ ।

*महिला सत्संग सेवा समिति ने भी की तैयारियां शुरू*

कथा की तैयारियों को स्थानीय महिलाओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है । कार्यक्रम को भव्यता प्रदान कर यादगार बनाने के उद्देश्य से गिरधर गोपाल मंदिर में निम्बार्क सत्संग महिला सेवा समिति की भी लगातार बैठक आयोजित की जा रही है । बैठक में महिलाओं ने लेकर कलश यात्रा सहित कथा महोत्सव के दौरान होने वाले कृष्ण जन्मोत्सव , गोवर्धन पूजा , छप्पन भोग और रुकमणी विवाह जैसे प्रमुख आयोजनों की तैयारियों को लेकर चर्चा की ।

बैठक में महिला समिति की पार्वती देवी पाठक , लक्ष्मी पाराशर , शीतल भट्ट , सीमा पाराशर , द्रोपदी देवी भट्ट , अमृता पाराशर , सविता पाराशर , संतोष मुखिया , अनुसुइया मंत्री , विष्णुकांता मंत्री , शोभा मंत्री , शांता देवी पाराशर , कुमोदनी पाराशर , गुड्डी देवी , मंजू राठी , रुक्मणी देवी , राजकंवर मालू , मधु मंत्री , शारदा पाठक , सीमा हेड़ा , संतोष देवी पाठक , सूर्य कला पाराशर , लाली देवी , खुशबू पाराशर , सरोज चितलांगिया , डॉली लड्ढा , ललिता लड्ढा , जसोदा मालू , लक्ष्मी मालू सहित कई अन्य महिलाएं मौजूद थी ।

*राकेश भट्ट*
*प्रधान संपादक*
*पॉवर ऑफ नेशन*
*मो 9828171060*

error: Content is protected !!