सनातन संस्कारों को युवा पीढी तक पहुचाने का सेवा कार्य-स्वरूपदास

झूलेलाल चालीहो उत्सव का शुभारंभ- संतो द्वारा महाज्योति प्रज्जवलन व पूजन
अजमेर 17 जुलाई – झूलेलाल चालीहो उत्सव में हम परिवार के साथ नियमित पूजा अर्चना कर समाज के साथ जगत कल्याण की प्रार्थना करें व सनातन संस्कृति को युवा पीढी तक पहुचाने की सेवा करें। ऐसे आर्शीवचन सिन्धु समिति की ओर से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के सहयोग से झूलेलाल चालीहो उत्सव के अवसर पर इच्छापूर्ण झूलेलाल मंदिर, चांद बावडी पर शुभारंभ पर ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास, शांतानन्द उदासीन आश्रम पुष्कर के महंत हनुमानराम, निर्मलधाम के स्वामी आत्मदास, जतोई दरबार के भाई फतनदास, ने आर्शीवचन में प्रकट किये। संतो के करकमलो से पूज्य बहिराणा साहिब की पंचमहाज्योति प्रज्जवलन से की गई। पं. रमेश शर्मा व बाबा गागूमल ने पूजा अर्चना करवाई। संतो ने अच्छी वर्षा के लिये भी प्रार्थना करवाई व वृक्षारोपण के लिये सभी को प्रेरित किया कि अपने शुभ अवसर पर लगाने है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजनों पर मशहूर कलाकार घनश्याम भग्त, ललित भगत,चन्द्र भगत, अशोक सोनी, प्रकाश मोटवाणी, दीपक तेजावत व बंटी एण्ड पार्टी द्वारा नृत्य सहित कई कलाकारों द्वारा संगीत व भजन पंझणों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया व सेवाधारियों द्वारा सामूहिक छेज लगाई गई। कार्यक्रम कें अंत में 151 दीपकों से दीपदान व महाआरती के साथ आम भण्डारे का आयोजन किया गया। 40 दिन तक शहर की विभिन्न काॅलोनी व मन्दिरों में बहिराणा साहिब की पूजा अर्चना व धार्मिक आयोजन किये जायेगें। उत्सव का समापन 25 अगस्त को अनासागर किनारे जेटी तट पर किया जायेगा। समारोह में सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी, वैशाली सिन्धी सेवा समिति अध्यक्ष जी.डी. वृदांणी, झूलेलाल मन्दिर वैशाली नगर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, मुकेश आहूजा, समिति अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी, भारतीय सिन्धु सभा जिला मंत्री मोहन तुलस्यिाणी, महेश टेकचंदाणी, तुलसी सोनी ने भी विचार प्रकट कर बधांइयां दी। स्वागत अजीत पमनाणी व आभार नरेन्द्र बसराणी ने दिया। संचालन महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने किया।
कर्यक्रम में मन्दिर सेवाधारी, बाली फेरवाणी, गोविन्द पारवाणी घनश्यामदास, ईश्वर पारवाणी, मोतीराम, खेमचंद नारवाणी, किशनचंद केसवणी समिति के एडवोकेट अशोक तेजवाणी, मुकेश आहूजा, जयप्रकाश मंघाणी, महेश ईसराणी, दिलीप बूलचंदाणी, सुनील मोतियाणी, सहित धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(जयकिशन लख्याणी)
अध्यक्ष,
9829079429

error: Content is protected !!