ब्लॉसम सेकेण्डरी स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

देशभर में सरकार द्वारा चलाये जा रहे रूबेला एवं खसरा टीकाकरण के मद्देनजर रामनगर स्थित ब्लॉसम सेकेण्डरी स्कूल में शनिवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने खसरा व रूबेला के प्रति जागरूकता का सन्देश देते हुए व इस रोग से सावधानी बरतने के उपाय बताते हुए चित्र बनाये साथ ही टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। स्कूल के निदेशक राजेश कश्यप ने बताया की रूबेला एवं खसरा रोगो के प्रति बच्चो को जागरूक करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया ताकि बच्चे खुद भी टीके लगवाए और अपने घरवालों को भी समझाए। इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक बच्चो ने भाग लिया जिसमे जूनियर ग्रुप में प्रथम गौरव शर्मा, द्वितीय वंशिका तुनवाल, तृतीय निकिता पंचारिया रही। सीनियर ग्रुप में प्रथम सुमित देवड़ा, द्वितीय अस्मिता सिंह, तृतीय अंकित प्रजापति रहे। सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।

error: Content is protected !!