विद्या भारती चित्तौड़ प्रान्त के प्रचार प्रमुखों की कार्यशाला संपन्न

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में 1952 से शिक्षा के क्षेत्र में सतत् प्रयत्नशील है। यह शैक्षिक संगठन शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला देश का सबसे बडा अशासकीय संगठन है। सम्पूर्ण देश में विद्या भारती के 13,067 विद्यालय संचालित है।
विद्या भारती चित्तौड़ प्रान्त द्वारा प्रचार प्रमुखों की एक कार्याशाला दिनंाक 22 जुलाई 2019 कोे आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय पुष्कर मार्ग, अजमेर में रखी गई। जिसमें विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय मंत्री श्रीमान् अवनीश जी भटनागर ने बताया कि विद्या भारती के विद्यालयों का उद्देश्य व्यापार करना नही है वरन् शिक्षा की गुणवत्ता का विकास करते हुए राष्ट्र एव समाज के प्रति समर्पित विद्यार्थियों का निर्माण करना है। शिक्षा के साथा साथ विद्या भारती के आधारभूत विषय शारीरिक शिक्षा, योग शिक्षा, संगीत शिक्षा, संस्कृत शिक्षा एवं नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास करना है।
इस कार्यशाला में 12 जिलों के 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिन्हें वर्तमान समय में सोशल मीडिया एवं प्रिन्ट मीडिया का उपयोग किस प्रकार किया जाए इसका प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में रामप्रकाश बंसल प्रान्त अध्यक्ष, गोविन्द कुमार प्रान्त संगठन मंत्री, नवीन झा प्रान्त निरीक्षक एवं किशनगोपाल कुमावत प्रान्त सचिव उपस्थित रहे।

(किशनगोपाल कुमावत)
सचिव

error: Content is protected !!