मीनू स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने जिला कलेक्टर को बांधी राखीं

दिनांक 14 अगस्त 2019, अजमेर, मीनू स्कूल चाचियावास के दिव्यांग बच्चों ने सरकारी विभागों के संग बडे धूमधाम के साथ रक्षाबन्धन का पर्व मनाया। कार्यक्रम का प्रारम्भ जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा के रक्षा सूत्र बांधकर किया। जिला कलक्टर ने बच्चों द्वारा तैयार राखी की प्रशंसा कर बच्चो को रक्षाबन्धन पर्व की अग्रिम बधाई दी। कलेक्टेªट अजमेर मे कुंवर राष्ट्रदीप पुलिस अधीक्षक अजमेर, किशनसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, कैलाश जी अतिरिक्त जिला कलक्टर, के.के.शर्मा सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर, भाविका माल आयकर विभाग अजमेर, आदि के रक्षा सूत्र बांधे गये। संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी क्षमा आर. कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया की दिव्यांग बच्चो के सामाजिक विकास के लिए विभिन्न विभागों के संग रक्षाबन्धन कार्यक्रम मनाने का निर्णय किया गया इस तरह के आयोजन से दिव्यांग बच्चो को विभिन्न विभागों की जानकारी मिलती है जिससे बच्चे समाज की मुख्य धारा से जुडते है। वोकेशनल शिक्षण-प्रशिक्षण के माध्यम से राखीयँा स्वयं तैयार करते हैं। इस कार्यक्रम मे ईश्वर शर्मा, करूणा शर्मा, विनय कुमार, राकेश पाठक आदि उपस्थित थे। पराग ग्रुप अजमेर के कार्यकर्ताओं ने वालियेन्टर के रूप मे सहयोग किया।

error: Content is protected !!