पुष्कर रोड स्थित गो शाला में फैली हुयी है गंदगी

पुष्कर रोड स्थित गो शाला में फैली हुयी गंदगी की वजह से गो शाला में आने वाले महिला पुरूषों सहित हज़ारों गो भक्तों को रोज़ परेशानी उठानी पड रही हे हुमैन राइट वाईस के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने बताया कि वह कई सालों से नियमित रूप से गो शाला जा कर गायों को चारा डालते हे पर इस बार जैसी गंदगी उन्होने पहले कभी नहीं देखी वहाँ फैली गंदगी ओर कीचड़ की वजह से फिसलने से कई बार दुर्घटना होने की सम्भावना रहती हे एवम् सुअरों के लड़ने व
भिड़ने से आमजनो की धार्मिक भावनायें आहत हो रही हे वहाँ चारों तरफ़ गंदगी ही फैली नज़र आ रही हे सभी तरफ़ सुअर ही सुअर घूम रहै है गायों को खिलाये जाने वाले चारे को भी आवारा जानवर खा जाते हे उन्हें भगाने पर भी वो नहीं भागते हे चारों तरफ़ कीचड़ फैला हुआ हे इससे वहाँ चारा डालने के लिये आने वाले गो भक्तों के गिरने का डर बना रहता हे लायन अनिल गर्ग ने बताया कि वहाँ फैली गंदगी व गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से वहाँ हज़ारों मच्छर फैले हुए हे जिससे गो भक्तों में बीमारी फैलने का डर बना हुआ है नगर निगम प्रशासन व गो शाला प्रबन्धकों को इस तरफ़ ध्यान दे कर वहाँ सफ़ाई व्यवस्था करनी चाहिये ताकि वहाँ आने वाले गो भक्तों की धार्मिक भावनायें आहत नहीं होये ।

error: Content is protected !!