आज दिगम्बर जैन समाज ने क्षमावनी पर्व धूमधाम से मनाया । दिगम्बर जैन समाज के प्रदीप पाटनी व युवा नेता कमल गंगवाल के अनुसार आज शाम को सभी कॉलोनी व मोहल्लों के समाज के लोग सरावगी मोहल्ला में एकत्रित हुए शाम को सभी मंदिरों मैं विशेष क्षमावनी कलशाभिषेक के बाद सभी ने एक दूसरे से गत वर्षो मै हुयी समस्त भूलो हेतु एक दूसरे से क्षमा याचना की । इस अवसर ओर हज़ारो धर्मावलंबियों के साथ निर्मल चन्द सोनी, प्रमोद सोनी, नीरज जैन पार्षद विष्णु माथुर के के त्रिपाठी, सुनील गंगवाल, प्रवीण गदिया, प्रदीप पाटनी, कमल गंगवाल, अतुल पाटनी, अमित वैद्य,अजय सेठी, मिश्रीलाल गदिया,मुकेश पटौदी, मुकेश पांड्या, संजय सोनी, अनिल गदिया,महावीर चंद कासलीवाल, सुशील गंगवाल विजय पांड्या आदि उपस्तिथ थे ।इस क्षमावनी पर्व के अवसर पर समाज के अलावा दूसरे अन्य समाज के बंधू भी काफी संख्या मे आकर यहाँ समाज के सभी बंधुओं से क्षमा मांग के आज के इस पवित्र क्षमावनी पर्व को मनाया
कमल गंगवाल
9829007484