अजमेर, 14 सितम्बर 2019 / एम पी एस प्रायोजक डान्ॅस अजमेर डान्स सीजन 3 की फाईनल प्रतियोगिता का शनिवार को जवाहर रंगमंच पर महालक्ष्मी प्रशिक्षण सस्थान के तत्वावधान में आयोजित किया गया। संचालिका मोनिका मिश्रा व हेमन्त पारचे ने बताया कि पुरे राजस्थान से डॉन्स व माडलिंग के प्रतिभागियो ने बड चढ कर हिस्सा लिया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में सुरेन्द्र सिंह शेखावत(लाला बना) रहे। व डॉन्स के जज डॉन्स इंडिया डॉन्स सीजन के फेम रवि व आशु सर रहे व माडलिंग के चीफ जज आमिर, पल्लवी व अमित माइकल रहे। जजो ने प्रथम पुरस्कार किशनगढ के लोकश द्वितीय भीलवाडा से संदीप व तृतीय अहमदाबाद से सेम पोपर रहे। और माडलिंग की कोरियोग्राफी अविनाश सैनी के द्वारा की गई जिसमें यश धाबाई, चिराग, दिव्या, व कल्पना आदि प्रतिभागियो ने हिस्सा ने लिया।