अजगरा विद्यालय मे इनसे मिलिए कार्यक्रम मे सर्व श्रेष्ठ विद्यार्थियों को किया सम्मानित

कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है- सरवाड एसडीएम तारामती वैष्णव
सूरजपुरा/ शंकर खारोल 19अक्टूबर
अजगरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को इनसे मिलिए कार्यक्रम सरवाड उपखंड अधिकारी तारामती वैष्णव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी तारामती वैष्णव ने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर समय नियोजन कर कठिन परिश्रम करने पर ही अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते है। विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी बनने के लिए प्रेरित किया।अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य रजनी लखोटिया ने विद्यालय मे नवाचारो के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय मे तीन माह मे सर्वश्रेष्ठ वि्दार्थी को स्टार ऑव द स्कुल, व कक्षा मे सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी स्टार ऑव द क्लास चुना जाता है। उपखण्ड अधिकारी तारामती वैष्णव ने कक्षा बारहवीं के सुनिता धाकड को स्टार ऑव द स्कुल, कक्षा बारहवीं के द्वारका धाकड, कक्षा ग्यारवीं के टीनू कवर चौहान, दसवी के
आरती गुर्जर, कक्षा नौ ए की कोमल कुमारी धाकड,कक्षा नौ बी के मोहित कुमार सैन,कक्षा आठ के शैतान गुर्जर, कक्षा सात के निशा धाकड़,कक्षा छ के भारती मेघवंशी, कक्षा पांच के आभास मंडल, कक्षा चार के रिंकू प्रजापत,कक्षा तीन के मोनिका माली, कक्षा दौ के अरशद मोहम्मद, कक्षा एक के गीता कुम्हार को स्टार ऑफ द क्लास पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन शंकरलाल धाकड़ ने किया। इस मौके पर विद्यालय विकास प्रबन्धन समिति सदस्य रामकिशन राजपुरोहित, जाकिर हुसैन अंसारी बालमुकुंद शर्मा, अर्जुन शर्मा आदि मौजूद रहे है।

error: Content is protected !!