जीतो इनाम फॉर्मेट जमा कराने की अंतिम तिथि 2 नवम्बर

80 पुरस्कार व प्रत्येक को श्योर गिफ्ट जितने का सुनहरा अवसर

मदनगंज-किशनगढ़। रोशन भारत की शानदार इनामी योजना जीतो इनाम को लेकर पाठकों में भारी उत्साह रहा। यह संभवतय पहला अवसर रहा है कि किसी पाक्षिक अखबार ने ऐसी इनामी योजना लाँच की हो। जिसमें पाठकों को 80 मुख्य पुरस्कार व प्रत्येक प्रतिभागी को एक निश्चित इनाम भी दिया जाएगा। योजना का ड्रा 13 नवम्बर को पाठकों की मौजूदगी में खोला जाएगा। जिसकी सूचना प्राप्त फॉर्मेट में दिए मोबाइल नं. पर दे दी जाएगी।

*ये है पुरस्कार*
योजना के तहत नीलकमल इलेक्ट्रोनिक्स की ओर से वीडियोकॉन कम्पनी की वॉशिंग मशीन, आदिनाथ मोबाइल की ओर से मोबाइल फोन, कंचन फर्नीशिंग की ओर से स्लीपवैल कम्पनी का गद्दे का जोड़ा, मनीष गैस एजेंसी की ओर से सूर्या कम्पनी का 3 बर्नर का गैस चूल्हा, सिटी फर्नीचर की ओर से कम्प्यूटर टेबल, रामसहाय प्रजापति-खुशी मार्बल की ओर से मिक्सर ग्राइंडर, श्री केशव स्वीट्स एण्ड नमकीन पुरानी मिल चौराहा की ओर से प्रेस्टिज कम्पनी का रोटी मेकर व सेण्डविच टोस्टर ग्रील, असलम पठान की ओर से 5 विजेताओं को ओरपेट कम्पनी का हैण्ड ब्लेंडर, आर्य मोबाइल एसेसरीज की ओर से 5 विजेताओं को मोबिला कंपनी के हैडफोन, डॉ वसीम मंसूरी-राजस्थान डेंटल क्लीनिक की ओर से 5 विजेताओं को बजाज कम्पनी की इलेक्ट्रीक प्रेस, श्री नाकोड़ा स्टोनेक्स-ई 18 मार्बल मण्डी की ओर से 5 विजेताओं को मार्बल हैण्डीक्राफ्ट से निर्मित लड्डू गोपाल जी का झूला, मदनगंज ट्यूर एण्ड ट्रेवल्स आइडिया मोबाइल शोरूम स्वर्णगंगा के सामने की ओर से 27 विजेताओं को स्टोरेज कंटेनर्स (4 पीस सेट), कासट एन्टरप्राइजेज की ओर से फेना इम्पेक्ट वाश डिटर्जेंट पाउडर १ किलोग्राम (25 प्रतिभागियों को) तथा गर्ग ट्यूर एण्ड ट्रेवल्स-पुराने रेलवे स्टेशन रोड एवं कंचन फर्नीशिंग की ओर से शेष प्रतिभागियों को प्रत्येक को एक निश्चित उपहार दिया जाएगा। योजना के तहत अखबार में कुल 8 कूपन मुख्य पृष्ठ पर प्रकाशित किए गए। जिनमें से कोई भी 6 कूपनों को काटकर पिछले 16 अक्टूबर अंक 19 में प्रकाशित फॉर्मेट में चिपका कर पुराने बस स्टेण्ड के पीछे, राममंदिर की गली, छाबड़ा कॉलोनी स्थित रोशन भारत ऑफिस में 2 नवम्बर 2019 तक जमा कराना होगा। ‘जीतो इनाम’ योजना के तहत 80 मुख्य पुरस्कार के विजेताओं को रोशन भारत अखबार का ग्राहक होना आवश्यक होगा। फार्मेट में रोशन भारत ग्राहक बनने पर मिलने वाली रसीद संख्या अथवा रसीद पर अंकित नाम को लिखना होगा।

error: Content is protected !!