देश को एकता के सूत्र में बांधने लोह पुरष सरदार वल्लभभाई पटेल Part 2

dr. j k garg
सरदार को हम लोह पुरुष के रूप में पहचानते है, वो सरदार ही थे जिन्होनें 562 छोटी मोटी रियासतों को अपने कोशल से भारत में विलय करवाने में सफलता प्राप्त की थी | जिन रियासतों के हुक्मरानों ने अपनी रियासत का भारत में विलय करने में ना नुकर की तो लोह पुरुष ने सख्ती करने से भी परहेज नहीं किया था | कुछ रियासतों ने विद्रोह की बात की तो उनके विरुद्ध कुटनीती और शक्ति का उपयोग किया | जूनागढ़ के नबाव तो पाकिस्तान चले गये तब भी सरदार ने जूनागढ़ का भारत में विलय करवा दिया था | हेदराबाद के निजाम ने तो भारत में विलय करने के लिये मना ही कर दिया तब लोह पुरुष ने ऑपरेशन पोलो चलाया और सिर्फ 4 घंटों में निजाम को आत्मसमर्पण करने को मजबूर कर दिया था |
सरदार ने रियासतों , राजाओं, महाराजाओं एवं भूस्वामियों के अधिकारों के बारे में कहा “ मैं इनका तभी तक सम्मान करूगां जब तक वे पसीना बहाने वाले लोगों को चोट और नुकसान नहीं पहुचाते हैं |

error: Content is protected !!