बढ़ते दिल्ली प्रदूषण को देख अजमेर बाइकर क्लब ने की गोल्डन ट्रायंगल राइड’2019

दिल्ली प्रदूषण लगातार बढ़ते हुए है.
दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI पहुंचा 550 के पार.
प्रति दिन बढ़ते प्रदुषण को कम करने के लिए दिल्ली cm आनंद केजरीवाल जी ने कृतिम बारिश की मांगी सरकार से अनुमति. बढ़ते प्रदुषण की ऐसी स्थति को देखते हुए –
अजमेर बाइकर क्लब के अध्यक्ष हरजीत सिंह और दीपिका लालवानी ने इस राइड का मिशन एक मेसेज को लेके बताया, और वो मैसेज बढ़ते प्रदूषण को कैसे कंट्रोल कर सकते है एवं कैसे उसको कम करने मे जनता सहयोग कर सकती है और जनता किस तरहे से बीएस 4 व 6 के वाहन चला के इसको कम कर सकते है,
ये गोल्डन ट्रैंगल राइड 8 राइडर्स के साथ की गई, (वाया अजमेर – जयपुर – दिल्ली – आगरा – जयपुर – अजमेर ), यह राइड 4नवम्बर को प्रारम्भ हुई जो 7 नवम्बर को सफलतापूर्वक पूर्ण हुई.!
इस गोल्डन ट्रैंगल राइड पर एडमिन हरजीत सिंह के साथ सौरभ शर्मा , गिरीश सोनी, सैम्युल जी , पलाश शर्मा, अमनदीप सिंह, लोकेश शर्मा, नवीन बागरी, शामिल हुए..

error: Content is protected !!