अब रेलवे अस्पताल में हाई रिस्क रोगियों की सर्जरी भी संभव

(पहली बार 65 वर्षीय हाई रिस्क रोगी की टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी सफलतापूर्वक की गयी)
लोको वर्कशॉप अजमेर से सेवानिवृत्त खलासी श्री राम सिंह की 65 वर्षीय पत्नी प्रेमलता 3 महीने पहले घर में गिर गयी थी । वह चलने-फिरने में असमर्थ थी । वह गंभीर हृदय रोग, हाइपो थायरायड,लकवा और एनीमिया जैसी बिमारिओं से भी पीड़ित थी । रेलवे अस्पताल अजमेर में भर्ती कराने के बाद उसकी जांच की गई और यह पाया गया कि उसे बाएं एसिटाबुलम में ऑस्टियोआर्थराइटिस के साथ बाएं फीमर अथार्त बाएं कुल्हे के जोड़ में फ्रैक्चर है । तब डॉक्टर राजकुमार मीणा व उनकी टीम द्वारा गंभीर रोगों से ग्रस्त होने के बावजूद मंगलवार को रेलवे अस्पताल, अजमेर के ओर्थो ऑपरेशन थियेटर में उनकी टोटल हिप जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी सफलतापूर्वक की गयी जिसमे उनके बाएं कुल्हे के जोड़ को पूरा बदला गया । डॉक्टर प्रिया द्वारा रोगी को सर्जरी और पोस्ट सर्जरी दर्द प्रबंधन के लिए लगातार स्पाइनल एपिड्यूरल एनेस्थेसिया दिया गया क्योंकि विभिन्न बिमारिओं से ग्रस्त रोगी को सामान्य एनेस्थिया नहीं दिया जाता है | अब रोगी स्वास्थ्य लाभ ले रहा है | सामान्यतया हाई रिस्क होने के कारण कई अस्पतालों में इस प्रकार की सर्जरी के लिए रोगी को मना कर दिया जाता है लेकिन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा और अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री पी सी मीणा के प्रयासों के फलस्वरूप डॉक्टर राजकुमार मीणा व उनकी टीम ने रेलवे अस्पताल अजमेर में हाई रिस्क रोगी की टोटल हिप जॉइंट सर्जरी की उपलब्धि हासिल की है|
हाई रिस्क रोगी की टोटल हिप जॉइंट सर्जरी रेलवे अस्पताल अजमेर में पहली बार की गयी है, अब सभी सेवारत व सेवानिवृत रेल कर्मियों जो की हाई रिस्क रोगी हों उनको भी इस एडवांस सर्जरी के लिए जयपुर या अन्य अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि यह सुविधा अब रेलवे अस्पताल अजमेर में उपलब्ध है।
वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!