महात्मा ज्योतिबा फुले की 129 वीं पुण्यतिथि मनाई

*सामाजिक क्रांति के अग्रदूत,महिला शिक्षा के जनक,गरीबों के मसीहा, महामहिम, “महात्मा ज्योतिबा फुले “की 129 वीं “पुण्यतिथि” सुबह 10 बजे से अजमेर क्लब, ज्योतिबाफुले सर्किल पर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले की “प्रतिमा ” पर माल्यार्पण व पुष्पांजलिं अर्पित कर महात्मा ज्यौतिबा फुले को शत-शत नमन किया। उपस्थित जन समूह मे प्रबुद्धजन, शिक्षाविद,वरिष्ठ नागरिक, सामाजिक संगठन,महिला व युवा समितियां के अध्यक्ष, राजनैतिक पार्टियां भाजपा व काग्रेस के नेतागण, पधाधिकारी, कार्यकारिणी, सदस्य,पार्षद, पूर्व पार्षद ने उपस्थित हो कर पुष्पाजंलि व माल्यार्पण कर महात्मा जयोतिबा फुले को ” श्रध्दासुमन ” अर्पित किये*।।
*सुबह-सुबह हल्की गुलाबी ठंड पडने के बावजूद भी समाजबंधु व नेताओ का सर्किल पर पहचने का तांता लगा रहा। सर्किल पर उपस्थित जन समूह ने जोश व उत्साह के साथ नारे लगाये.. “महात्मा ज्योतिबा फुले…अमर रहे…. अमर रहे। माता सावित्रीबाई फुले…… अमर रहे…. अमर रहे। जब तक सुरज चांद रहेगा ….बाबा तेरा नाम रहेगा।.. इन नारो से सारा सर्किल गुंजायमान हो गया।उपस्थित जन समूह ने महात्मा ज्योतिबा फुले के बताऐ मार्ग पर चलने का संकल्प लिया तथा उनके आदर्शों को जीवन मे उतारने का प्रण लिया। महात्मा ज्योतिबा फुले ने ” शिक्षा ” पर जोर देकर अपनी पत्नी को पढा कर सबसे पहले अपने घर से ही शुरुआत की और पहला महिला विधालय की स्थापना की । “बेटी पढाओ- बेटी बचाओ ” पर आज भारत सरकार कल्याणकारी योजनाएं बना कर कार्य कर रही लेकिन इस कार्य का बीडा महात्मा ज्योतिबा फुले ने 18 वीं शताब्दी मे शुरू कर दिया था।” सर्किल पर उपस्थित जन समूह ने एक सुर मे “फुले दम्पति” को “भारतरत्न” से सम्मानित करने की मांग भारत सरकार से पुरजोर तरीक़े से उठाई ।
पुष्पाजंलि व माल्यार्पण के अवसर पर मेयर घर्मेद्र गहलोत,शहर काग्रेंस अध्यक्ष विजय जैन, विधायक अनिता भदेल,पुनम चन्द्र मारोठिया, महेश चौहान,प्रदीप कच्छावा, मनीष मारोठिया,धमेन्द्र टांक , डा.जितेंद्र मारोठिया,राजेश भाटी,मेवा लाल जादम,चन्द्र शेखर मौर्य,अनिल मौर्य, हेमराज सिसोदिया,सतीश सैनी,वीर सिंह चौहान, डा.भुपेन्द्र कटारिया,रवि कच्छावा, मोहित तुनवाल, मामराज सेन,शंकर टाक,गोपी किशन जादम, देवी सिंह रावत,मोती सिंह सैनी,पुरन राजोरिया,बसंत कच्छावा, मनीष जादम,हर्ष टांक, कुलदीप साहु, भरत गहलोत, सुरज सैनी इत्यादि उपस्थित थे।।

महिलाओं मे सुनिता चौहान,शारदा मालाकार ,मानसी टांक उपस्थित थी*।

Pradeep Kachawa
Media Prabhari
Mob. 9950427336

error: Content is protected !!