ख्वाजा सैयद मोहम्मद हनीफ मियां चिश्ती के 67 वें उर्स की कुल की महफिल

अजमेर, 4 दिसम्बर, 2019 । ख्वाजा सैयद मोहम्मद हनीफ मियां चिश्ती के 67 वें उर्स की कुल की महफिल 4 दिसम्बर बुधवार को सुबह दस बजे महाना छठी के बाद आहता-ए-नूर में तिलावत-ए-कुरआन पाक से हाफिज फैयाज हुसैन ने शुरु की। नौशाद निजामी ने नात शरीफ का नजराना पेश किया। शेख इकबाल ने ख्वाजा साहब की शान में मनकबत के नजराने पेश किये। इस अवसर पर दरगाह के शाही चौकी सहित अन्य कव्वालों ने ख्वाजा साहब की शान में सूफियां कलाम पेश किये। बाद फातेहा के मुल्क की खुशहाली व मौजूदा जायरीनों के लिए ख्वाजा साहब के गद्दीनशीन एस. एफ. हसन चिश्ती ने दुआ की। इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के जायरीनों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। तबर्रुक बांटा गया।
ज्ञातव्य है कि ख्वाजा हनीफ मियां का मजार हैदराबाद के मशहूर कब्रिस्तान किते सालीन में है। हजरत हनीफ मियां अपनी 105 वर्ष की आयु में अपनी धार्मिक यात्रा पर हैदराबाद गए हुए थे इसी बीच उनका देहांत हो गया। हैदराबाद में शासन करने वाले निजाम हैदराबाद ने जैसे ही उनकी देहांत की खबर सुनी तो अपने शासन में आधे दिन की छुट्टी घोषित कर उनके दफनाने की व्यवस्था कराई। इन्हीं दिनों हनीफ मियां के मजार पर हैदराबाद में 2 दिवसीय उर्स मनाया जाता है।

error: Content is protected !!