ब्यावर, (हेमन्त साहू)। अजमेर के बाद ब्यावर में भी कौवों के मरने का सिलसिला जारी है। ब्यावर के मिल क्षेत्र में करीब आठ कौवों के शव और मिले हैं। सूचना मिलने के बाद वन विभाग,पशु चिकित्सा विभाग व पशु रोग निदान अजमेर की टीम मौके पर पहुंची और कौवों के शवों के अपने कब्जे में लिया। टीम ने वन विभाग कार्यालय में पहुंच कौवों के शवों का पोस्टमार्टम किया। इसके साथ ही अजमेर से आई पशु रोग निदान की टीम ने एक कौवे के शव को जांच के लिए अपने साथ अजमेर ले गई। जानकारी अनुसार वन विभाग को मंगलवार सुबह मिल क्षेत्र के इलाके में कई स्थानों पर कौवों के शव पडे होने की जानकारी मिली। जिसके सूचना वन विभाग के अधिकारियों ने अपने उच्चाधिकारियों को दी। जिसके बाद अजमेर से पशु रोग निदान विभाग की टीम ब्यावर पहुंची। इसके बाद ब्यावर पशु चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक जावेद हुसैन सहित वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान टीम ने मिल क्षेत्र में कई जगह पर पडे कौवों के शवों को उठाया और देलवाडा रोड स्थित वन विभाग के कार्यालय लेकर गए । जहां पर शवों का पोस्टमार्टम कर उन्हें जलाया। वन विभाग की टीम को मिल क्षेत्र में स्थित एक खेत सहित रेलवे ट्रैक के समीप और इलाके में मौजूद दो-तीन बरगद के पेड के नीचे कौवों के शव मिले। इस दौरान टीम ने आसपास के लोगों से जानकारी भी ली। इसके साथ ही उन्होंने कौवों के और शव दिखाए देने पर वन विभाग को सूचित करने के लिए कहा।