किराना व्यापारियों व सब्जी विक्रेताओं द्वारा की जा रही कालाबाजारी रोकने की मांग

अजमेर 25 मार्च ( ) कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने राज. के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री सचिन पायलट तथा जिला कलेक्टर अजमेर श्री विश्वमोहन शर्मा को पत्र लिखकर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा लगाए गए लोकडाउन की आड़ में अजमेर के अधिकांश क्षेत्रों में किराना परचूनी व्यापारियों व सब्जी विक्रेताओं द्वारा रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं आटा, चाँवल, दालें, घी, तेल, शक्कर, चायपत्ती व सब्जियां काफी महंगे दामों में बेचकर कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है। अग्रवाल ने पत्र में लिखा है कि लंबे समय के लिए लगाए गए लोकडाउन की वजह से गरीब व मध्यम वर्ग के लोग तथा छोटा मोटा व्यापार कर जीवन गुजर बसर करने वाले लोग वैसे ही परेशान हैं उसके उपरान्त कालाबाजारी करने वाले व्यापारी मजबूरी का फायदा उठाकर मनमानी कर रहे हैं जिससे आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शैलेन्द्र अग्रवाल ने पत्र में मांग की है कि जिला प्रशासन द्वारा आकस्मिक जांचकर ऐसे कालाबाजारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए तथा सभी दुकानों पर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं ( रोजमर्रा की काम आने वाली वस्तुओं ) की मूल्य सूची लगवाई जाए ताकि इन पर अंकुश लग सके।

error: Content is protected !!