अजमेर! सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणीय संस्था जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के के संरक्षक रिजु झुनझुनवाला की अनुकरणीय पहल पर नर सेवा नारायण सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की आपदा में दिहाड़ी मजदूर रिक्शा चालक भिक्षुक निर्धन असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में 1000 फूड पैकेट वितरित किए गए।
वैश्विक आपदा में जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए छोटी नागफनी, भील बस्ती नाका मदार शक्तिनगर चिकली घर फकीरा खेड़ा रातीडांग कच्ची बस्ती जादूगर पाल बिचला रेलवे स्टेशन के बाहर, बजरंगगढ़ पर गुलाब बाड़ी कच्ची बस्ती आदि क्षेत्रों में 1000 जरूरत मंदो को फूड पैकेट उपलब्ध कराए गए !
फूड पैकेट के वाहन को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट हीरा लाल मीणा एवं जिला रसद अधिकारी अंकित पचार ने जिला कलेक्ट्री से रवाना किया। इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रताप यादव महासचिव शिव कुमार बंसल श्याम प्रजापति सौरभ बजाड़ सब्बा खान सौरभ यादव मनीष सेठी निखिल टंडन सुनील धानका लोकेश चारण सुमित मित्तल वसीम खान इक्कू खान बदरुद्दीन कुरैशी लतीफ शेख गजेंद्र यादव प्रवीण कुमार राजेंद्र नाथ इंदिरा सुनिया चंद्रेश सुनिया फखरुद्दीन आदि ने अलग अलग टीम बनाकर फूड पैकेट वितरित किए।
पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में वैश्विक आपदा ने प्रथम चरण में अजमेर जिले में दस हजार फूड पैकेट वितरित किए जाएंगे उसके बाद दूसरे चरण में हर विधानसभा क्षेत्र में 500 लोगों को सूखा खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया जाएगा।
