कोरोना के विरुद्ध अजमेर मंडल सतर्क, मास्क व सैनिटाइजर बनाये जा रहे

कोरोनावायरस से बचाव हेतु अजमेर रेल मंडल द्वारा सतत रूप से सावधानियां व सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत मंडल द्वारा अपने स्तर पर ही स्टॉफ के माध्यम से सैनिटाइजर व मास्क का निर्माण किया जा रहा है ।जिन्हें मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों को जो कि अति आवश्यक सेवाओं में लगे हैं उन्हें वितरित किया जा रहा है और आवश्यकता होने पर आगे भी उपयोग में लाये जा सकें। जैसा कि विदित है कि रेलवे में यात्री रेल सेवाएं दिनांक 14.4.2020 तक पूर्णतया बंद है, जबकि माल गाड़ियां आवश्यक वस्तुओं के परिवहन हेतु संचालित की जा रही हैं ताकि खाद्य सहित अन्य आवश्यक सामग्रियां देश के विभिन्न स्थानों तक पहुंचाई जा सके । मालगाड़ियों द्वारा इस परिवहन से जुड़े कर्मचारी व अधिकारी सीमित लेकिन पर्याप्त संख्या के बावजूद पूरी मुस्तैदी से 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे है और इस संकट की घड़ी में रेल व राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है। माल परिवहन की इन सेवाओं के साथ ही चिकित्सा सेवाओं से जुड़े रेल कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा सतत रूप से अपनी सेवाएं दी जा रही हैं । इनकी सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे द्वारा इन्हें मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है । मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका ने आश्यकता ही अविष्कार की जननी है का आह्वान करते हुए रेल अधिकारियों को अपने स्तर पर मास्क व सैनिटाइजर निर्माण के निदेश दिए ताकि रेलवे अपनी आवश्यकताओं की कुछ सीमा तक पूर्ति के कर सके। जिससे रेलवे की मांग में कुछ कमी आई है और खुले बाजार में इनकी मांग के दबाव को कम करना संभव हुआ है। मास्क व सैनिटाइजर निर्माण के अंतर्गत अजमेर मंडल पर अब तक कुल 109 लीटर अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का निर्माण किया गया है जिसमें मदार डिपो द्वारा 17 लीटर, उदयपुर डिपो 25 लिटर, आबूरोड शेड द्वारा 27 लीटर और अजमेर वर्कशॉप द्वारा 60 लीटर सैनिटाइजर बनाया गया है जिसे वितरित भी कर दिया गया है और लगातार और अधिक मात्रा में मनाया जा रहा है। इसके अलावा कपड़े से बने मास्क (क्लॉथ मास्क) का भी निर्माण किया जा रहा है इसके अंतर्गत मदार डिपो में 515, उदयपुर डिपो में 400, आबू रोड से में 60 और अजमेर वर्कशॉप में 100 सहित कुल 1075 बनाए गए हैं और वितरित किए गए हैं। इसी प्रकार 2 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट का निर्माण भी किया गया है । 1 आबू रोड शेड में और 1 अजमेर वर्कशॉप में निर्माण किया गया है।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर।

error: Content is protected !!