जवाहर फाउंडेशन द्वारा 1200 पैकेट का अजमेर के विभिन्न क्षेत्रों में वितरण

अजमेर! जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के के संरक्षक रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की आपदा में दिहाड़ी मजदूर रिक्शा चालक भिक्षुक निर्धन असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महेंद्र सिंह रलावता अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन एवं उद्योगपति राजेंद्र गोयल के नेतृत्व में 1200 फूड पैकेट वितरित किए गए।
जवाहर फाऊंडेशन द्वारा वैश्विक आपदा में जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए लोहागल कालबेलिया बस्ती माकडवाली रोड छतरी योजना आंतेड बस्ती फरीदाबाद भगवान गंज मीरशाली इन्दिरा कॉलोनी नौसर कच्ची बस्ती पत्रकार कालोनी झुग्गी झोपड़ी आम का तालाब तोपदडा पाल बीचला साधु बस्ती रैगर बस्ती बैरवा बस्ती जादूगर नागफनी भजनगंज कुम्हार बस्ती आदि क्षेत्रों में 1200 जरूरत मंदो को फूड पैकेट उपलब्ध कराए गए !
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रताप यादव महासचिव शिव कुमार बंसल नरेश सत्यावना सौरभ यादव शैलेंद्र अग्रवाल अभिलाषा बिश्नोई हेमंत जोधा देशराज मेहरा निखिल टण्डन द्रोपदी कोली शैलेश गुप्ता शमसुद्दीन नरेश सारवान संजय जैन दीनदयाल प्रभु गुर्जर बालकिशन शर्मा विपुल अग्रवाल विपुल अग्रवाल गोपाल सिंह रजनीश गुर्जर उर्मिला नायक हेमंत नायक हरि प्रसाद जाटव शंकर गुर्जर शिवराज गुर्जर आदि ने अलग अलग टीम बनाकर फूड पैकेट वितरित किए।
पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में वैश्विक आपदा ने प्रथम चरण में अजमेर जिले में दस हजार फूड पैकेट वितरित किए जाएंगे उसके बाद दूसरे चरण में हर विधानसभा क्षेत्र में 500 लोगों को सूखा खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया जाए

error: Content is protected !!