कल अजमेर पहुंचेगी पहली पार्सल स्पेशल ट्रेन

*बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा का संचालन, कुल 06 ट्रिप होंगी संचालित*

रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये आवश्यक सामग्री के परिवहन हेतु बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा (06 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है। पार्सल रेलसेवा दवाईयां, चिकित्सा उपकरण, खाद्य पदार्थ आदि की देश में आपूर्ति हेतु उपयोगी होगी साथ ही यह ई-कामर्स कम्पनियां के लिये भी उपयोगी साबित होगी। भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे पार्सल वैन को जरूरतमंद ई-कामर्स कम्पनियां, राज्य सरकारो सहित अन्य ग्राहकों के लिये त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है।
बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना पार्सल स्पेशल रेलसेवा कल दिनांक 01.04.2020 को बान्द्रा टर्मिनस से 20.00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 16.30 अजमेर पहुँचेगी और 17.00 बजे अजमेर से प्रस्थान कर तीसरे दिन 11.30 बजे लुधियाना पहुॅचेगी।
आगे की ट्रिप
03.04.2020, 06.04.2020, 08.04.2020, 11.04.2020 व 13.04.2020 को बांद्रा से लुधियाना संचालित होंगी। इसी प्रकार लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.04.20, 05.04.2020, 08.04.2020, 10.04.2020, 13.04.2020 व 15.04.2020 को लुधियाना से 23.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 17.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।
इस पार्सल स्पेशल रेलसेवा का वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद, अजमेर, जयपुर, दिल्ली, अम्बाला स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

उपरोक्त रेलसेवाओं में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जा रही है। पार्सल स्पेशल रेलसेवा में ट्रेडर्स सम्बंधित स्थान के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते है।

*वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर*

error: Content is protected !!