गौ सेवा और पशु पक्षी के लिए किया गया अनुकरणीय पहल

अजमेर ।जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल़ ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार वैश्विक महामारी कोरोनावायरस आपदा में लाँक डाउन के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,गोपालन मंत्री एवं अजमेर के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया के आह्वान पर आज. अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन पूर्व विधायक डॉक्टर श्री गोपाल बाहेती एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल के नेतृत्व में अजमेर शहर में मूक पशुधन को चारा एवं गुड खिलाया गया।
समिति के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश वर्मा ने बताया समिति द्वारा आज शहर में घूम रही गोवंश को सिने वल्र्ड, मितल हास्पिटल रीजनल कालेज चौराहा वैशाली नगर क्रिश्चियन गंज बजरंग गढ सर्किल आगरा गेट नया बाजार स्टेशन रोड श्री नगर, रोड राजा साइकिल आदि क्षेत्रों में घुम रही गोवंश को चारा एवं गुड़ खिलाया गया । टीम जवाहर फाउंडेशन पशुधन के प्रति चिंतित है और हर संभव प्रयास करके उन्हे भी राहत प्रदान करने की कोशिश कर रही है
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल विष्णु माथुर सब्बा खान सौरव यादव शैलेंद्र अग्रवाल शैलेश गुप्ता विपुल अग्रवाल राजकुमार गर्ग सुमित मित्तल निखिल टण्डन आदि में अलग अलग टीम बनाकर अजमेर शहर में गायों को चारा एवं गुड, स्वान को टोस्ट एवं बंदरों को केले खिलाएं। गौरतलब बात है कि पशु सेवा और मूक जानवरों के लिए सेवा भावना की मांग अन्य विधानसभा क्षेत्रों से भी आ रही है जिस पर जवाहर फाउंडेशन उन्हें भी राहत प्रदान करने का विचार कर रही है

error: Content is protected !!