संकट की घडी में ‘भागीरथ’ साबित हो रहे हैं..अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी

*किशनगढ।* *कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट की इस घडी में समुन्दर सी गहराई अपने मन में छुपाये बैठे अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी अपने ‘भागीरथ’ नाम की सार्थकता प्रतिपादित करने में लगे हैं।यहां से २ बार विधायक रहने के कारण मुझे पता है कि शुरु से ही उनका रवैया ‘लहरें’ गिनने का नहीं रहा है बल्कि समुन्दर की गहराई नापना उनकी आदत में शुमार है।*
*राष्ट्र पर छाये संकट के दौरान अब तक उनके द्वारा किये कार्यों की समीक्षा की जाय तो हमें सहज ही जानकारी मिलती है कि उनका ध्यान उन समस्याओं को सुलझाने में लगा है,जो अलग हटकर हैं लेकिन महत्वपूर्ण है।नमूने की एक बानगी देखिये..*
अजमेर के साथ साथ
राजस्थान प्रदेश एवं सम्पूर्ण भारत देश के लगभग 150 छात्र-छात्राऐं वर्तमान में यूक्रेन देश के केर्निविस्टी शहर में स्थित बुकोवेनियन स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एवं किर्गिस्तान की इन्टरनेशनल स्कूल ऑफ मेडिसिन, बिस्केक से एमबीबीएस कर रहे हैं, के अभिभावकों के प्रतिनिधि दल ने अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को दूरभाष एवं वाट्सएप पर अवगत कराया कि वर्तमान में विश्वव्यापी कोरोना वायरस के फैलने के कारण रूस एवं यूक्रेन में केर्निविस्टी शहर और किर्गिस्तान के बिस्केक में कोरोना वायरस अधिक फैलने के कारण गत लगभग 15 दिवस से लोक डाउन है जोकि 24 अप्रेल तक रहेगा। वहीं वर्तमान में विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते रूस में भी स्थिति अत्यन्त गंभीर बनी हुई है। वहॉ पर भी वर्तमान में लॉक डाउन चल रहा है। समस्त बच्चे हॉस्टल में ही रह रहे हैं, जहॉ पर उन्हें खाने-पीने के सामान के लिए काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते उक्त सभी बच्चों के अभिभावकगण चिन्तित एवं व्यथित हैं। चूंकि वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते भारत एवं अन्य देशों में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई सेवायें गत 10-15 दिवसों से बन्द है और आगामी दिनों में भी बन्द रह सकती है। इस पर सांसद भागीरथ चौधरी ने देश के विदेश मंत्री श्रीमान् एस. जयशंकर को इन सभी भारतीय एमबीबीएस अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को एयरलिफ्ट कराकर पुनः भारत लाने के लिए पत्र लिखकर मंत्रालयों को ईमेल किया और विदेश मंत्रालय के विशेषाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की थी, जिसके प्रत्युत्तर में अवर सचिव विदेश मंत्रालय नई दिल्ली ने सांसद श्री चौधरी को लिखित में अवगत कराया कि
1 यूक्रेनी सरकार ने 24 अप्रैल 2020 तक पूरे देश में तालाबंदी की घोषणा की है और इस अवधि के दौरान केवल फार्मासिस्ट , सुपरमार्केट , किराना स्टोर , डाकघर , बैंक , गैस स्टेशन और खाद्य वितरण एजेंसी ही कार्य कर रहे हैं। किसी के व्यक्तिगत आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
2 यूक्रेन में हमारे भारतीय राजदूत ने 01 अप्रैल को यूक्रेनी विदेश मंत्री के साथ मुलाकात की और भारतीय छात्रों द्वारा उल्लेखित बिंदुओं पर चर्चा की। यूक्रेनी विदेश मंत्री ने आश्वासन दिया कि चिकित्सा उपचार में कोई भेदभाव नहीं होगा और भारतीय छात्र यूक्रेनी शिक्षा प्रणाली का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उन्होंने यूक्रेन में सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपने व्यक्तिगत समर्थन का आश्वासन दिया।
3.भारतीय दूतावास भारतीय समुदाय और छात्रों के लगातार संपर्क में है। भारतीय दूतावास यूक्रेनी अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में है , जिसमें राष्ट्रपति का कार्यालय ,शिक्षा मंत्रालय , स्वास्थ्य और विदेशी मामलों के साथ . साथ विश्वविद्यालय प्रशासन और शैक्षिक सलाहकार भी शामिल हैं जो छात्रों को यूक्रेन लाते हैं।
इस प्रत्युत्तर पर चौधरी ने विदेश मंत्रालय का आभार व्यक्त किया।
इसके साथ ही बच्चों के अभिभावकों को भी अवगत कराते हुए उक्त जानकारी दे दी ग ई है।संकट की घडी में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी की इसप्रकार की सेवायें लोकहितकारी साबित हो रही है।

सर्वेश्वर शर्मा
*__’कुछ अलग’*
*मो.9352489097*

error: Content is protected !!