पालनपुर-सालचापरा-पालनपुर तथा पालनपुर-सांकराईल गुड्स टर्मिनल (हावडा)-पालनपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये आवष्यक सामग्री के परिवहन हेतु पालनपुर-सालचापरा-पालनपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) तथा पालनपुर-सांकराईल गुड्स टर्मिनल (हावडा)-पालनपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा (1 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है। भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे पार्सल वैन को जरूरतमंद ई-कामर्स कम्पनियां, राज्य सरकारो सहित अन्य ग्राहकों के लिये त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है।

पालनपुर-सालचापरा-पालनपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा:-
गाडी स. 00909, पालनपुर-सालचापरा पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.04.2020 को पालनपुर से 23.30 बजे रवाना होकर दिनांक 28.04.2020 को 23.55 बजे सालचापरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी सं. 00910, सालचापरा-पालनपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.04.20 को सालचापरा से 15.00 बजे रवाना होकर दिनांक 01.05.2020 को 16.50 बजे पालनपुर पहुॅचेगी।
यह पार्सल स्पेशल रेलसेवा मार्ग के मारवाड ज., अजमेर, जयपुर, भरतपुर,अचनेरा,आगरा फोर्ट, टुण्डला, प्रयागराज, प. दीनदयाल उपाध्याय, पाटलिपुत्र, सोनपुर, कटिहार, न्यू जलपाईगुड्डी, न्यू बोनगाईगांव, चांगसारी, न्यू गौहावटी, लंडिंग, बदरपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

पालनपुर-सांकराईल गुड्स टर्मिनल (हावडा)-पालनपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा :-
गाडी स. 00945, पालनपुर-सांकराईल गुड्स टर्मिनल (हावडा) पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.04.2020 को पालनपुर से 23.00 बजे रवाना होकर दिनांक 30.04.2020 को 08.35 बजे सांकराईल गुड्स टर्मिनल (हावडा) पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी सं. 00946, सांकराईल गुड्स टर्मिनल (हावडा)-पालनपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.05.20 को सांकराईल गुड्स टर्मिनल (हावडा) से 00.50 बजे रवाना होकर दिनांक 03.05.2020 को 10.45 बजे पालनपुर पहुॅचेगी।
यह पार्सल स्पेशल रेलसेवा मार्ग के आबूरोड, मारवाड ज., अजमेर,फुलेरा, जयपुर, यमुना ब्रिज, प्रयागराज, प. दीनदयाल उपाध्याय, गया, गोमो ज., आसनसोल स्टेशनों पर ठहराव करेगी ।

उपरोक्त रेलसेवाओं में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जायेगी। पार्सल स्पेशल रेलसेवा में ट्रेडर्स सम्बंधित स्थान के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते है।

वरिष्ठ जनसपंर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!