सम्राट पृथ्वीराज चौहान ऑनलाईन प्रतियोतिगिता के परिणाम घोषित

अपने घर पर रहकर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करें
प्रकृति की बदली आब-ओ-हवा आंनदित हुए पृथ्वीराज-संयोगीता

अजमेर. 18 मई। यशस्वी हिन्दू सम्राट वीर शिरोमणी पृथ्वीराज चौहान की 854वीं जयन्ती ज्येष्ठ कृष्णा द्वादश, 19 मई 2020 को है। प्रत्येक वर्ष सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक तारागढ़ पर्वत श्रृंखला पर गरिमामय ढंग से मनाई जाती है। इस वर्ष लॉकडाउन के वजह से सभी से आग्रह है कि अपने निवास पर रहते हुए जयंती के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करें व उनके इतिहास को पढे़।
इस वर्ष सम्राट पृथ्वीराज चौहान ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। चित्र बनाओं प्रतियोगिता, कविता/निबंध/आलेख लेखन प्रतियोगिताए आयोजित की गई। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में 500, निबंध, आलेख में 100 कविता में 40, पृथ्वीराज को जानो में 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान के कविता प्रतियोगिता के परिणाम
सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित कविता प्रतियोगिता में जिन प्रतिभागियों ने भाग लिया उनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय के परिणाम घोषित किए जा रहे है जिसमें विद्यालय वर्ग में प्रथम करन आसलिया, द्वितीय कृष्णा बडजात्या, तृतीय-खुशबु जेठवानी, युवराज पारीक व शिलांश टांक रहे। महाविद्यालय स्तर पर प्रथम पूजा खत्री, द्वितीय विजय महावर, तृतीय- कोमल विनोदिनी रहे। प्रबुद्ध वर्ग में मदन सिंह राठौड, द्वितीय- ध्वनि मिश्रा, तृतीय अनिल कुमार शर्मा रहे।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान निबंध प्रतियोगिता के परिणाम
सम्राट पृथ्वीराज चौहान निबंध प्रतियोगिता में विजेताओं के नाम इस प्रकार हैः- विद्यालय वर्ग में प्रथम-दीप्ति, द्वितीय-रिशिता प्रकाश, तृतीय कोमल कुमारी रहे, महाविद्यालय वर्ग में प्रथम गीतम सिंह, द्वितीय गौरव कलवानी, तृतीय-कोमल मेहरानी रहे। प्रबुद्ध वर्ग में प्रथम कीर्ति उमरवाल, द्वितीय-विजय लक्ष्मी, तृतीय-गौरव रायजादा, नेहा पारीक रहे। कविता, निबंध, आलेख प्रतियोगिता का निर्णय शिव प्रकाश गौतम, एन.के. उपाध्याय-सेवानिवृत्त प्रोफेसर ने किया।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान चित्र बनाओं प्रतियोगिता के परिणाम
सम्राट पृथ्वीराज चौहान चित्र बनाओं प्रतियोगिता में 26 वर्ष से उपर में प्रथम प्रजेष्ठ नागौरा, द्वितीय अलका शर्मा, तृतीय कीर्ति उमरवार रहे। 16 से 25 वर्ष के आयु वर्ग वाले प्रथम दिशा जांगिड, द्वितीय नेहा जोशी, तृतीय हेमलता ढलवाल रहे। 13 से 15 वर्ष तक की आयु में प्रथम चिन्मय जैन, द्वितीय खुशी चौहान, तृतीय अश्मी खण्डेलवाल रहे। 6 से 12 वर्ष तक के आयु वर्ग में प्रथम वीणा, द्वितीय पीयूष मीना, तृतीय महक रायसिंघानी रहे। पुष्कर के सेण्ड आर्टिस्ट अजय रावत ने रेतिले धोरो में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की छवीं उकेर कर सम्मान अर्पित किया। निर्णायक मण्डल में प्रहलाद चन्द शर्मा, लक्ष्यपाल सिंह राठौड, चन्द्रभान प्रजापत ने अपनी अहम भूमिका अदा की।
विजेताओं को कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कार व प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में प्रतिवर्ष अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर, पर्यटन विभाग, सम्राट् पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति, भारतीय इतिहास संकलन, अजमेर डेयरी, पृथ्वीराज ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र, म.द.स. विश्वविद्यालय, अजमेर आदि का सहयोग रहता है।

कंवल प्रकाश मो. 9829070059

error: Content is protected !!