जलापूर्ती सुनिश्चित करने की मांग

विकास अग्रवाल
अजमेर दिनांक 31 /05/2020 अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल व प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व जिला कलेक्टर अजमेर को पत्र व ईमेल भेज कर मांग की कि गर्मी के मौसम में अजमेर जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से करने मांग की। गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि चूँकि अब जिले में अधिकाँश जिलों से दिन का कर्फ्यू हटा लिया गया है जिससे आमजन एक दूसरे के संपर्क में आसानी से आ रहे हैं। कोरोना महामारी का मन्त्र बचाव ही उपचार है के मद्देनज़र आमजन को बार-बार हाथ धोने व नहाने से भी पानी का उपयोग काफी बढ़ गया है इस कारण भी जलापूर्ति को बढ़ाया जाना नितांत आवश्यक हो गया है ऐसे में निर्बाध पेयजल आपूर्ति राज्य सरकार प्राथमिकता से करे और पूरा प्रयास करे कि किसी भी तरह से जिले में पानी की किल्लत न हो। साथ ही जिले में ख़राब पड़े नलकूपों, हैंडपम्पों व बोरिंग इत्यादि को भी जांच करवा कर उन्हें शीघ्रताशीघ्र पून: उपयोग में लिए जाने की स्थिति में करने की आदेश दिए जाने की मांग की है। पत्र में हस्ताक्षर करने वालों में कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल सहित हेमंत सिंह खंगारोत, विजयश्री, राजकुमार गर्ग, शैलेश गुप्ता, प्रह्लाद माथुर, शरद कपूर, प्रेमसिंह गौड़, मो. हनीफ अंसारी सुदेश पाटनी, आदि हैं।
सीए विकास अग्रवाल
जिलाध्यक्ष
अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी (सीए प्रकोष्ठ )
मो. 9829535678

error: Content is protected !!