माहेश्वरी स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव व मानव अधिकार संगठन के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने दर्जनभर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर युक्त पत्र मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, जिलाधीश,जिला शिक्षा अधिकारी ,पुलिस अधीक्षक को मेल के द्वारा वह ईमेल करके अजमेर शहर की प्रख्यात माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के द्वारा विश्वव्यापी कोरोना महामारी के तहत बिना प्रशासन की अनुमति के बिना (सरकारी गाइडलाइन के।) कक्षा नवी और ग्यारहवीं की पूरक परीक्षा कराए जाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए। स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की है।
कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि एक ओर देश में कोरोना महामारी अपना तांडव दिखा रही है वही एमपीएस स्कूल प्रशासन द्वारा अपनी हिटलर शाही नीति चलाते हुए। किसी भी प्रशासनिक अधिकारी से अनुमति लिए बिना। पूरक परीक्षाएं प्रारंभ कर दी ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो जाता उसकी जिम्मेदारी किसकी होती? शैलेश गुप्ता ने कहा कि स्कूल प्रशासन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। और जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, शमशुद्दीन, अशोक सुकरिया, पीयूष सुराणा राज मावर, सोना धनवानी, हेमराज खारोलिया आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

error: Content is protected !!