आस्था ने प्रवासियों के लिए राहत सामग्री भेजी

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा अहमदाबाद निवासी ललित जी लोढा का सहयोग लेते हुवे आज पुनःपुष्कर के निकटवर्ती गांव कड़ेल एवं खोरी मैं आर्यसेवा समिति संयोजक वीरप्रकाश सोनी के संयोजन में भारत के विभिन्न हिस्सों से आये प्रवासी मजदूरों के लिए राहत सामग्री में भोजन वास्ते खाद्यसामग्री व फल आदि भेजे
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन व वीरप्रकाश सोनी ने बताया कि
आइसोलेशन सेंटर में आइसोलेटेड हुए प्रवासी मजदूर भाई बहनों को नियमित रूप से अल्पाहार में फल बिस्किट नमकीन के साथ भोजन सामग्री भी वितरण कराई जा रही हैं
साथ में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु औषधीययुक्त नीम गिलोय का काढा पिलाया जा रहा है साफ सफाई हेतु सभी मजदूर भाई बहनों को नहाने की साबुन वॉशिंग पाउडर आदि भी वितरित किए जा रहे है
लायंस क्लब अजमेर आस्था के सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने प्रवासी मजदूर भाई बहनों को किसी भी तरह की तकलीफ न आने देने का आश्वासन दिया है इस सेवा कार्य में शिक्षिका रोशन श्रीमाली सोनू सिंह राठौड़ खोरी आशीष पारीक कड़ेल का सहयोग मिल रहा है
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष

error: Content is protected !!