शुद्ध भाव से परोसा हुआ भोजन अमृत समान होता है- बाल्दी

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय परिसर में रोगी,उनके परिवार के ऐसे सदस्य जो बीमारी से ग्रस्त रोगी की सार संभाल कर रहे हैं को भोजन की सेवा देते हुए प्रसिद्ध उद्योगपति श्री रमाकांत बाल्दी ने कहा कि पीड़ित एवम जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करके आत्मिक सुख की प्राप्ति होती हैं एवम जो ऐसे सामाजिक व धार्मिक कार्य मे सहयोगी होते है उनका प्रभु भी साथ देता हैं श्री बाल्दी का कहना रहा कि शुद्ध भाव से परोसा हुआ भोजन अमृत समान होता है। जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा कार्यक्रम संयोजक लायन मुकेश कर्णावट के नेतृत्व में विगत बय्यासी दिनों से अक्षय कलेवा प्रोग्राम के माध्यम से सुबह एवम शाम को शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा जारी है जिन्हे सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर निशुल्क भोजन कराया जा रहा है। क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि प्रतिदिन छह सौ पचास व्यक्तियों की भोजन सेवा को मजबूती प्रदान करने हेतु समाजसेवी श्री मिलापचंद जी गोलेछा ने स्वर्गीय श्रीमति लाडकंवर जी गोलेछा की पुण्यतिथि के अवसर पर व रमाकांत जी बाल्दी ने इसमे अपना सहयोग दिया। ग्रुप की संस्थापक सदस्य मोंटू कर्णावट व लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने भामाशाह श्री रमाकांत बाल्दी एवम श्री मिलापचन्द जी गोलेछा के सेवा सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि भोजन सेवा समाजसेवियों व दानदाताओं के सहयोग से नियमित जारी रहेगी।
मुकेश कर्णावट संयोजक

error: Content is protected !!