स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्यवाही करने की मांग

अजमेर दिनांक 04/06/2020 अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल व राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने आज जिला कलेक्टर अजमेर को लिखित शिकायत प्रेषित करते हुए जिले की प्रख्यात माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के प्रबंधन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 57 व 58 के तहत कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
गंगवाल व अग्रवाल ने शिकायत में उल्लेख किया कि आज उक्त स्कूल द्वारा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की खुलकर धज्जियाँ उड़ाते हुए व केंद्र सरकार द्वारा देश भर में 30 जून तक रखे लॉक-डाउन के निर्णय को ताक में रखते हुए बिना प्रशासन की अनुमति से स्कूल के 48 विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री परीक्षा लेना पाया गया जिसके विरुद्ध उक्त अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। लिखित शिकायत में यह भी उल्लेख किया है कि जब तक यह सुनिश्चित नहीं हो जाये की कोरोना महामारी का अंत हो गया है तब तक सभी स्कूल व कॉलेज प्रिंसिपल्स को यह आदेश दिया जाना चाहिए कि आगामी शैक्षणिक सत्र चालू करने में किसी प्रकार की जल्दबाज़ी नहीं की जाए जिससे स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों के जीवन से खिलवाड़ हो। मांग करने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल सहित खेल कूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शैलेश गुप्ता, सोनिया गाँधी ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, शरद कपूर, प्रेम सिंह गौड, प्रह्लाद माथुर, संयम गंगवाल, सुदेश पाटनी, आदि हैं।
सीए विकास अग्रवाल
जिलाध्यक्ष
अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी (सीए प्रकोष्ठ)
(M)9829535678

error: Content is protected !!