अब नामी गिरामी संस्थानों की पढ़ाई भी कराऐगा कॉमन सर्विस सेण्टर किशनगढ़

सांसद भागीरथ चौधरी ने किया सीएससी अकादमी किशनगढ़ का लोकार्पण

ओसवाली मोहल्ला स्थित सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने वाला कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) किशनगढ़ अब छात्रों को देशी-विदेशी संस्थानों से पढ़ाई भी कराएंगा। इसके लिए देशभर में प्रत्येक उपखंड पर सीएससी अकादमी स्थापित किए जा रहे है। सीएससी अकादमी एक सार्वजनिक रूप से निवेशित शिक्षण संस्थान है, जो कि भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के तहत एक एसपीवी है। सीएससी अकादमी विविध पृष्ठभूमि और शैक्षिक आवश्यकताओं के शिक्षार्थियों के लिए व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करता है। भारत में विद्यार्थियों के बीच विशेष पाठ्यक्रम / प्रशिक्षण कार्यक्रम, नेतृत्व, संचार कौशल और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सीएससी अकादमी प्रतिबद्ध है। जिसके तहत किशनगढ़ उपखंड में भी सीएससी अकादमी की स्थापना की गई है| छात्र सभी उत्पादों को ऑनलाइन भी www.csckishangarh.com के माध्यम से प्रारंभ कर सकता है| छात्र को ब्रिटिश काउंसिल के माध्यम से अंग्रेजी सीखनी हो या फिर घर बैठे सरकारी परीक्षाओं में आवश्यक कम्पूटर कोर्स करना हो अब उसे अनेक जगह परेशान नही होना होगा क्योंकि कक्षा 3 से मास्टर डिग्री तक के कोर्स अब वह सीएससी अकादमी किशनगढ़ से कर सकता है|

लोकार्पण करते हुए सांसद महोदय ने कहा कि विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आज के 5 वर्ष पूर्व डिजिटल इण्डिया अभियान का शुभारम्भ किया था| आज उनके सपनो को कॉमन सर्विस सेण्टर साकार करते हुए नजर आ रहा है| अभी तक डिजिटल सेवा मुहैया करवाने वाला कॉमन सर्विस सेण्टर किशनगढ़ अब छात्रों को डिजिटल तरीके से शिक्षा भी प्रदान करेंगा| कॉमन सर्विस सेण्टर किशनगढ़ अपने कार्य की सर्वश्रेष्ठता के कारण आज पुरे दुनिया में प्रसिद्द है| यहाँ आने वाला प्रत्येक वर्ग का नागरिक चाहे बच्चे, बुजुर्ग, महिला हो उन्हें किफायती दर पर सुविधा का लाभ लेकर सुकून होता है| अब सीएससी अकादमी किशनगढ़ के माध्यम से विद्यार्थी डिजिटल माध्यम से अपने मनपसंद के कोर्स का अध्ययन करके किशनगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे| उन्होंने इस अवसर पर पहला ब्रिटिश काउंसिल एवं राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के संयुक्त कोर्स का प्रथम प्रमाण पत्र जिनेन्द्र बज को प्रदान किया| सांसद महोदय ने इस अवसर पर इस कोर्स के लाभ छात्र से जाने|

इन संस्थानों के पाठयक्रम की पढ़ाई होगी

कॉमन सर्विस सेण्टर किशनगढ़ के समकित जैन शास्त्री ने बताया कि यहाँ पर सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय पुणे, इंडियन बिजनेस स्कूल हेदराबाद, इंडियन मैनेजमेंट स्कूल गाजियाबाद, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान (एनआईओएस), नेशनल इंस्टिट्यूट आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एनआईईएलआईटी), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (पीएमजीदिशा) के पाठ्यक्रम पेश किए गए है।

इसलिए लिया सीएससी अकादमी खोलने का फैसला

वीएलई समकित जैन शास्त्री ने कहा कि शिक्षण संस्थानों की कमी की वजह से आज भी हमारे देश में कुल 35 फीसदी छात्र कॉलेज नहीं जा पाते हैं, जबकि 65 फीसदी छात्र कॉलेज से अलग दूसरी शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं। हमारा लक्ष्य ऐसे संभावित छात्रों तक पहुंचना है। सीएससी अकादमी किशनगढ़ का लक्ष्य ऐसे किसी भी उम्र के महिला-पुरुषों को शिक्षा देना है जो वास्तव में शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के अलावा सीएससी अकादमी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराएंगे।

सीएससी अकादमी के माध्यम से छात्रों को देश दुनिया के शिक्षा के सर्वश्रेष्ठ उत्पाद, समान गुणवत्ता के साथ कम मूल्य में प्रदान करना है| ताकि निम्न एवं मध्यम वर्ग का छात्र भी उच्च/धनाढ्य वर्ग की भांति उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें और वह भी निष्णात एवं कौशल बन सकेंगा| जिसमे से कुछ उदाहरण आपके सामने है|

कोर्स का नाम

बाजार दर

सीएससी अकादमी दर

UDEMY

प्रति कोर्स Rs. 420 से Rs. 720

3700 कोर्स Rs. 2419 में

TOPPR

40000 Rs.

1800 Rs.

British Council English Speaking

Rs.2400

299 Rs.

Symbiosis University Admission Form

Rs. 1000

760 Rs.

Education Programs available with CSC Academy Kishangarh

1. Skill career oriented courses

Introduction to Computer HW & troubleshooting

Electrician foundation course

Motorcycle mechanic

Robotics

Multi rotor Drone Pilot Course

Multi rotor Assembly Course

Assistant Electrician

2. Professional career courses

Udemy

Computer Aided Design (CAD) course

Digital photography

Tally Kaushal Praman Patra

Introduction to Goods and Services Tax (GST)

Course in Financial Accounting (GST Basics & GST Basics kit)

Course in Financial Accounting (Advanced GST & Advanced GST kit)

AWS courses

Cyber Security Professional Basic Online Courses

Basic Computers & IT – Indian School of Business

3. Awareness courses

Digital Wellness

4. Self enhancement courses

First in Maths

Learn English : Certificate from British Council

English Bolo – IL&FS

Tele-centre Entrepreneur Course (TEC) – Indian School of Business

Self Employed Tailor

Job Readiness

5. Exam preparation courses

Toppr

Sarkari Pariksha

Super 30

EMBIBE

6. Scholarship Alerts

Buddy4Study

7. Others

National Institute of Open Schooling Services

National Institute of Electronics & Information Technology Services

Symbiosis University Pune

Institute of Electrical and Electronics Engineers

Institute of Management Studies Ghaziabad

7. Govt. Courses

PWD Skilling

b. Job Skill Course

8. CSC Exam Center

Indian Institute of Banking & Finance (IIBF) Exam

आगामी दिनों में अनेको कोर्स एवं पाठ्यक्रम सीएससी अकादमी पर सम्मलित किए जा रहे है|

error: Content is protected !!