वर्चुअल रैली को नितिन गडकरी ने संबोधित किया

आज दिनांक 27 जून 2020 को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने पर वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लगातार हो रही वर्चुअल रैली के क्रम में आज राजस्थान की तीसरी रैली को भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने संबोधित किया
भाजपा शहर मीडिया प्रभारी अनीश मोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि
इस रैली एक करोड़ से अधिक भाजपा कार्यकर्ता व आमजन ने भाग लिया
अपने संबोधन में गडकरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के सपनों के तहत अनुछेद 370 हटा कर एक विधान एक संविधान के सपनों को साकार किया है
हमें कोरोना से डरने की आश्यकता नहीं है हमारे देश ने पूर्व में भी कई संकटों का एकजुटता के साथ सामना किया है
राजस्थान में सर्वाधिक सड़कों का निर्माण भाजपा के कार्यकाल में हुआ है अजमेर नागौर मार्ग का अवार्ड हो गया पुष्कर बाई पास का काम अवार्ड हो गया रास, ब्यावर की सड़क के लिए टेंडर निकल गया, ब्यावर गोमती के लिए भी स्वीकृति दी जा चुकी है साथ ही राजस्थान की प्रगति के लिए हम दिल्ली-मुम्बई हाईवे बना रहे हैं हम सिर्फ सड़क ही नहीं बना रहे बल्कि सड़क के आसपास इंडस्ट्रियल एरिया बनाकर राजस्थान को विकास की ओर अग्रसर कर रहे है
साथ ही गडकरी ने कोरोना संकटकाल के दौरान भाजपा की ओर से हुए प्रयास,आत्मनिर्भर भारत पर मोदी सरकार का विजन, कांग्रेस पार्टी की देशविरोधी नीतियों पर प्रहार अपने सम्बोधन मे किया
साथ ही इस रैली के माध्यम से आमजन को लोकल से वोकल की ओर बढ़ने का संकल्प दिलाया व आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोग लोकल चीजों का प्रयोग करें जिससे भारत के आत्मनिर्भर बने
रैली का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष प्रियशील हाड़ा के नेतृत्व मे अजमेर से इस वर्चुअल रैली मे भाजपा नेता व कार्यकर्ता कई स्थानों पर जुड़े जिसमे स्वामी काम्पलेक्स,कनक सागर, सत्यम पैलेस,लक्ष्मी नैन, श्रीनाथ गार्डन,दक्षिण विधायक अनिता भदेल के निवास पर, सांई बाबा मंदिर,तिलक मैरिज हॉल, पोस्ट आफिस, हाउसिंग बोर्ड मदनगंज, चुण्डीवाल धर्मशाला, सदर बाजार,मार्बल एरिया, राधाकृष्ण विहार, लक्ष्मीविहार कॉलोनी किशनगढ़ आदि स्थानों से जुड़े
जिसमे अजमेर से वर्चुअल रैली में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष प्रियशील हाड़ा सांसद भागीरथ चौधरी, उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी,दक्षिण विधायक अनिता भदेल,महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, उपमहापौर संपत सांखला , पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद यादव,जय किशन पारवानी,राजेश घाटे, सुरेन्द्रसिंह शेखावत, पूर्व विधायक हरीश झामनानी,रमेश सोनी, वेद प्रकाश, कंवल प्रकाश किशनानी ,जय किशन पारवानी, मंडल अध्यक्ष प्रकाश बंसल,अरुण शर्मा ,महेंद्र जादम, हेमंत सांखला, दीपेंद्र लालवानी, मोहन लालवानी,जयराम मालाकार,किशन बंग,कान सिंह राठौड़,रामचंद्र टुंडा,महेन्द्र पाटनी,शम्भू शर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह राठौड़ ,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सीमा गोस्वामी, आईटी संयोजक हेमंत सुनारीवाल,विकास सोनगरा ,रविन्द्र जसोरिया, सईद अफशान चिश्ती ,
सुलोचना शुक्ला, प्रभा शर्मा , संदीप गोयल, किशन बंग, मनीष सोनी, राजू बाहेती, भागचन्द चौधरी, विपिन काबरा, हिम्मत सिंह, उमेष गोयल, विष्णु छापरवाल, किशनगोपाल दरगड़, गोपाल शर्मा, हर्षित अजमेरा आदि उपस्थित रहे

अनीश मोयल
जिला मीडिया प्रभारी
भाजपा, अजमेर

error: Content is protected !!