कोरोना काल मे रोगियों की सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति-कर्णावट

अजमेर जिले के सबसे बड़े राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में रोगियों को भोजन पैकेट्स की सेवा देते हुवे मोंटूज वर्कआउट की एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती मोंटू कर्णावट ने कहा कि जहां एक ओर वैश्विक महामारी कोरोना महामारी का विकराल रूप देखने को मिल रहा है ऐसे में हर ओर भय का वातावरण है ग्रामीण तबके के व दूर दराज के व्यक्ति हॉस्पिटल में उपचार हेतु आ रहे है उन्हें ग्रुप द्वारा भोजन कराया जाना पुण्य का कार्य है एवम इस सेवा में समाजसेवियों व भामाशाहो के सहयोग की प्रशंसा होनी चाहिए
कार्यक्रम संयोजक जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश कर्णावट ने बताया कि मोंटूज वर्कआउट के संयुक्त तत्वावधान में हॉस्पिटल आने वाले मरीजो व उनके साथ आये परिजनों व अन्य व्यक्तियों को अक्षय कलेवा प्रोग्राम के माध्यम से शुद्ध एवम सात्विक भोजन सेवा लगातार दी जा रही है
इस सेवा में सीमा पार अमेरिका निवासी दीप्ति जसनानी धर्मपत्नि श्रीमान योगेश जसनानी द्वारा लगातार निःशुल्क भोजन व्यवस्था में सहयोग किया जा रहा है श्रीमति दीप्ति जसनानी फॉयसागर रोड अजमेर निवासी डॉ प्रकाश नारवानी की सुपुत्री है मुकेश कर्णावट ने बताया कि जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक द्वारा समय समय पर यह निशुल्क सेवा सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर दी जा रही है इसी कड़ी में आज स्वर्गीय श्री अरुण जसनानी की पुण्य स्मृति में इस भोजन सेवा हेतु अमेरिका निवासी दीप्ति योगेश जसनानी ने सहयोग भेजा है
मोंटूज वर्कआउट की एडमिनिस्ट्रेटर मोंटू कर्णावट ने सेवा सहयोगी परिवार के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे बताया कि यह सेवा आगे भी जारी रहेगी
मुकेश कर्णावट
संयोजक

error: Content is protected !!