सावन माह की पावन अघोर छठ पर प्राचीन श्री बालाजी कहार समाज मंदिर स्तिथ श्री जागेश्वर महादेव के इत्र की धरा से अभिषेक किया गया और महाकाल का श्रृंगार कर महाआरती करी गयी।सारथी संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल ने बतया की लॉक डाउन के चलते मंदिर महंत श्री महावीर प्रसाद गौतम और पंडित योगेश गौतम द्वारा ही पूजन एवं श्रृंगार किया गया. अभी मंदिर में भक्तों का प्रवेश निषेध है।
