सबा खान के प्रयासों से किया गया पाइप लाइन डालने का काम

मनोनीत पार्षद बनने के पश्चात चीता नगर, चौरसियावास के निवासियों ने वहां बुलाकर वहां की समस्या जैसे पानी की छोटी पाइप लाइन थी एंव वह जगह जगह से टूट फूट रही थी जिससे कई नालियों का पानी भी उसमे आया करता था एंव क्षेत्रवासी गन्दा पानी पीने को मजबूर हो रहे थे यह समस्या वर्षो से निरंतर बनी हुई थी I क्षेत्रवासियों द्वारा निवेदन किया गया की नयी पाइप लाइन डलवाई जाये I क्षेत्रवासियों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए उनकी तरफ से एक प्राथना पत्र मेरे द्वारा जलदाय विभाग में दिया गया I जिससे जलदाय विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वहां अब 5 इंच की पाइप लाइन डलवा दी गयी है जिससे पानी की सप्लाई भी बहुत अच्छी हो रही है I
क्षेत्रवासियों द्वारा वर्षो से झेली जा रही पीड़ा का तुरंत समाधान होने से उन्होंने मुझे वहां बुलाकर आभार व्यक्त किया I इसी अवसर पर जवाहर फाउंडेशन एंव पूर्वांचल जन चेतना समिति के सदस्य भी मौजूद थे I क्षेत्रवासियों द्वारा समस्या पर तुरंत कार्यवाही होने से दिल से आभार व्यक्त किया गया एंव अत्यधिक ख़ुशी जाहिर की गयी I इसी के साथ क्षेत्रवासियों ने चिता नगर कब्रिस्तान के चारो तरफ बाउंड्री एंव 2 हैंडपंप लगवाने का भी निवेदन करा है I जिस पर जल्दी ही उचित विभाग के साथ मिलकर कार्यवाही करी जाएगी I जवाहर फाउंडेशन एंव पूर्वांचल जन चेतना समिति के सदस्यों में मुख्य रूप से ट्रस्टी रजनीश वर्मा जी, अध्यक्ष राजेंद्र जी गोयल, शिव कुमार जी बंसल, सौरभ जी यादव लोकेश चारण एंव समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहे एंव अभियंता नगर, चिता नगर, चौरसियावास के लोगो ने उनका दिल आभार प्रकट करा I

error: Content is protected !!