अजमेर दिनांक 15-08-2020 /
स्वतन्त्र दिवस के इस शुभअवसर को देखते हुए प्रमुख कार निर्माता कम्पनीओ में से एक हुंडई मोटर इंडिया अपने ग्राहकों के लिए लेकर आयी है फ्रीडम ड्राइव कैंप। इस कैंप का अजमेर में परबतपुरा स्थित शिवम् हुंडई के वर्कशॉप पर दिनांक 14-08-2020 से सुभारम्भ किया गया। इस कैंप में दी जाने वाली सुविधाओं और ऑफर्स के बारे में हुंडई मोटर इंडिया की ऒर से नार्थ जोन के जोनल हेड श्री अनुराग कुमार, रीजनल मैनेजर विवेक सिंह और एरिया मैनेजर अभिषेक जुनेजा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया की इस कैंप में हुंडई ग्राहकों को उनकी गाड़ी की सर्विसेज पर 50 पॉइंट फ्री जनरल चेकअप , फ्री हाई टच पॉइंट सेनेटाइजेसन , लेबर चार्जेस पर 20% तक की छूट दी जाएगी। इसके अलावा 599 में कम्पलीट इंटीरियर स्मोक सेनेटाइजेसन की सुविधा मिलेगी। बारिश के मौसम में किये जाने वाले अंडर बॉडी कोटिंग पर 15% तक छूट दी जाएगी। इस कैंप के बारे में शिवम् हुंडई के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दिनेश गोयल और उत्कर्ष गोयल ने बताया की शिवम् हुंडई अपने ग्राहकों को इस कैंप के दौरान शिवम् हुंडई की ऒर से कार एक्सेसरीज पर 5 % तक अतिरिक्त छूट और एक्सीडेंटल रिपेयर सर्विस पर आकर्षित उपहार प्रदान करेगी। आपको बता दे की यह कैंप दिनांक 14-08-2020 से 21-08-2020 तक शिवम् हुंडई के परबतपुरा स्थित वर्कशॉप पर 8 दिनों तक लगाया जायेगा।