स्पेषल ओलम्पिक भारत में दिव्यांग बच्चों नें किया अजमेर जिले का नाम रोषन

अजमेर, दिनांक 11 अक्टूबर 2020 राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास द्वारा संचालित मीनू स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने स्पेषल ऑलम्पिक भारत द्वारा आयोजित स्टेट लेवल वर्चुअल गेम्स मे भाग लेकर अजमेर जिले का नाम रोषन किया। संस्था निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पेषल ओलम्पिक के जरिये दिव्यंाग प्रतिभाअंो को मंच प्रदान करवाया जाता है इन प्रतिभाओ अवसर दिलाने की जिम्मेदारी समाज व अभिभावको ओर कार्यकर्ताओं की है संस्था द्वारा दिव्यांग जन के अनुकुल गंेम्स गतिविधियों मे बदलाव किया गया। विदयालय संे 17 बच्चों ने भाग लिया जिसमें 13 बच्चों क्रिकेट व 4 बुची के थे। जिसमें बुची में षानदार प्रदर्षन करते हुए षुभम जैन,गुंजन बागडी, रामप्रसाद चौधरी,नवदीप चौधरी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। क्रिकेट में षाहरूख कुरेषी ,आमिर खान ,चिरंजीव माथुर ,सैयद वषी उलाह ने गोल्ड मेडल ओर आर्ष चौधरी,नंदनी, सतीष रेगर ने सिल्वर मेडल तथा हिमांषु जैन ,मनीष कुमावत ,राकेष षर्मा आदि ने ब्रॉज मेडल प्राप्त किया।

राष्ट्रीय कोच भगवान सहाय षर्मा के निर्देषन में ईष्वर षर्मा व अभिभावको द्वारा बच्चों को नियमित बच्चों को अभ्यास करवाया गया।

संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी क्षमा.आर.कौषिक ने अभिभावको व बच्चो ओर कोच को बधाई देते हुए बताया कि लॉक डाउन से ही दिव्यांग बच्चें घरो में है गेम्स के माध्यम मे संस्था का प्रयास रहा जिससे इन्हे हम सब सामाजिक सहभागिता के माध्यम से इन्हे समाज कि मुख्य धारा मे लाये । अजमेरवासियो के लिए खुषी की बात है बच्चें ने 7 गोल्ड व 4 सिल्वर ओर 3 ब्रॉज मेडल प्राप्त किये ।

अभिभावक सुनील कुमार जैन ने अपने मन के विचार व्यक्त करते हुए बताया कि कोविड-19 में भी अच्छा प्रयास हैं जिससे अभिभावको को प्रेरणा मिलेगी कि दिव्यांग बच्चों के लिए नियमित समय निकालकर कर अभ्यास करवाना चाहिए। प्रतिभा दिव्यांगता की मोहताज नही होती है। संस्था का ये सराहनिय कार्य है ।

error: Content is protected !!