3 जोड़ी त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

रेलवे द्वारा पूजा/दीपावली त्योहारोंमें यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोड़ी त्योहार स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है, जो कि पूर्णतया आरक्षित रेलसेवायें होंगी।
1. गाडी संख्या 06508, बैंगलूरू-जोधपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 21.10.20 से 30.11.20 तक भिवंडी रोड, कर्जत, लोनावला तथा सिद्धपुर स्टेशनों को छोड़कर पूर्व में संचालित गाड़ी संख्या 16507/16508 के समयानुसार संचालित होगी। इसीप्रकारगाडी संख्या 06507, जोधपुर-बैगलूरू द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 24.10.20 से 03.12.20 तक भिवंडीरोड, कर्जत, लोनावला तथा सिद्धपुर स्टेशनों को छोड़कर पूर्व में संचालित गाड़ी संख्या 16507/16508 के समयानुसार संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 06210, मैसूर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 20.10.20 से 26.11.20 तक कर्जत, किर्लोस्करवाड़ी, लोनावला, पालघर व उधना स्टेशनों को छोड़कर पूर्व में संचालित गाड़ी संख्या 16209/16210 के समयानुसार संचालित होगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 06209, अजमेर-मैसूर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 23.10.20 से 29.12.20 तक कर्जत, किर्लोस्करवाड़ी, लोनावला, पालघर व उधना स्टेशनों को छोड़कर पूर्व में संचालित गाड़ी संख्या 16209/16210 के समयानुसार संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 02395, राजेन्द्रनगर टर्मिनल-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 21.10.20 से 25.11.20 तक पूर्व में संचालित गाड़ी संख्या 12395/12396 के समयानुसार संचालित होगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02396, अजमेर-राजेन्द्रनगर टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 22.10.20 से 26.11.20 तक पूर्व में संचालित गाड़ी संख्या 12395/12396 के समयानुसार संचालित होगी।

हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट त्यौहार स्पेशल रेलसेवा का संचालन
रेलवे द्वारा पूजा/दीपावली त्योहारों में यात्रियों की सुविधा हेतु हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट त्यौहार स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है, जो कि पूर्णतया आरक्षित रेलसेवा होगी।
गाडी संख्या 02720, हैदराबाद-जयपुर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.10.20 से 25.11.20 तक (11 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार व बुधवार को हैदराबाद से 20.35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 06.05 बजे जयपुर पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02719,जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.10.20 से 27.11.20 तक(11 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को जयपुर से 15.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 00.45 बजे हैदराबाद पहुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सिकंदराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, हजूरसाहेबनान्देड़, पूर्णा जं., बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला जं., मलकापुर, खण्डवा, ईटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तोडगढ, भीलवाडा, अजमेर एवं फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व पावरकार डिब्बे होंगे।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!