महिला महासामिति ने किया बालिका के विवाह में सहयोग

श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की सर्वोदय कालोनी इकाई के सहयोग से एक ऐसी महिला की बालिका के विवाह में सहयोग किया गया जो स्वयं मेहनत मजदूरी कर बहुत ही मुश्किल से अपना एवम अपने परिवार का जीवन यापन कर रही हैं
महासामिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि अजमेर की रहने वाली श्रीमंती शारदा देवी की लाडली पुत्री अन्नू का विवाह आगामी दिनों में होने जा रहा है व आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होने के कारण इसके वैवाहिक कार्य मे असमर्थता महसूस कर रही है इस कारण उसने दिगम्बर जैन महिला महासामिति से सहयोग की अपील की जिसे आज इस बालिका के विवाह में व विवाह उपरांत ग्रहस्थ जीवन मे कार्य आने वाली सामग्री जिसमे दुल्हन का बेस,ग्यारह साड़ियां,
आर्टिफिशियल ज्वेलरी,
रसोई के कार्य मे आने वाले सभी प्रकार के स्टील के बर्तन,सेलो के सभी प्रकार के आइटम,
गेसचूल्हा,ओवन,कुकर, बेडशीट, स्वेटर्स,ब्लेंकेट्स, घड़ा,परिवारजन के कपड़े,सजावट का सामान व कुर्सी सेट आदि भेंट किये गए सेवाकार्य में सर्वोदय कालोनी इकाई की मंत्री रेणु पाटनीश्रीमती मंजू निर्मल गगंवाल अजमेर युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी व समाजसेवी श्रीमंती कमलेश राकेश पालीवाल के अलावा श्री प्रदीप जैन सिंघी व श्रीमान इसरानी का विशेष सहयोग से सेवा दी गई ।
संमिति के द्वारा दिये गए सहयोग सामग्री को देखकर श्रीमंती शारदा भावविभोर हो गई व उसने महिला महासमिति की सदस्याओं के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुवे कहा कि यह सेवा पाकर वह अपनी बिटिया की शादी बहुत ही धूमधाम से पर पाएगी
इस अवसर पर संमिति की कोषाध्यक्ष श्रीमती सुषमा पाटनी, सर्वोदय कॉलोनी इकाई की मंत्री रेणु पाटनी आदि मौजूद रही ।
संमिति की युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि यह बासठ वी बालिका है जिसके विवाह में संमिति द्वारा सहयोग किया जा रहा है इससे पूर्व इकसठ बालिकाओं के विवाह में संमिति द्वारा इस प्रकार का सहयोग दिया जा चुका है।
अंत मे लायंस क्लब अजमेर आस्था के पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
मधु पाटनी
अध्यक्ष

error: Content is protected !!