दिव्यांगजनों के संग मनाया लोहडी व मकर संक्रान्ति पर्व

दिनंाक 14 जनवरी 2021 अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, चाचियावास द्वारा संचालित बागवानी व हाउस कीपिंग प्रषिक्षण मे भाग ले रहे दिव्यांगजनों के संग अरोडा परिवार द्वारा लोहडी व मकर संक्रान्ति पर्व का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का षुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. पीयूश अरोडा व कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. दीप्ति अरोडा और क्षमा आर कौषिक द्वारा लोहडी पूजन व दहन कर किया गया । क्षमा आर. कौषिक द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्श के ऊपर के युवा दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोडने व आत्मनिर्भर बनाने के लिए संस्था हाउस कीपिंग व बागवानी प्रषिक्षण संचालित कर रही है । युवा दिव्यांगजनों मे इस पर्व के आयोजन से बडी खुषी देखी जा रही है जिससे इनका सामाजिक विकास हो रहा है । मुख्य अतिथि डॉ. अरोडा ने उद्बोद्धन के दौरान बताया की दिव्यांगजन भी समाज का अभिन्न अंग है इनके कला कौषल को विकसित कर आत्मनिर्भर बनाने का बेहतरीन कार्य देखकर बडा अच्छा लग रहा है दिव्यांगजनों के संग पर्व बनाना जीवनभर याद रहेगा । क्षमा आर कौषिक द्वारा संस्था का स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक ईष्वर षर्मा द्वारा किया गया । कार्यक्रम मे अनुराग सक्सेना, तरूण षर्मा, भगवान सहाय षर्मा, लक्ष्मण सिंह चौहान, पदमा चौहान, नेमीचन्द वैश्णव, नानूलाल प्रजापति, करूणा षर्मा, रामनिवास प्रजापति आदि उपस्थित थे । अरोडा परिवार द्वारा दिव्यांगजनों को भोजन करवाकर सेवा कार्य किया गया

error: Content is protected !!