पोरबंदर-मुज्जफरपुर-पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पोरबंदर-मुज्जफरपुर-पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है, जो कि पूर्णतया आरक्षित होगी।
गाडी संख्या 09269, पोरबंदर-मुज्जफरपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.01.21 से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक गुरूवार व शुक्रवार को पोरबंदर से 19.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 18.09 बजे मुज्जफरपुर पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09270, मुज्जफरपुर-पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.01.21 से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक रविवार व सोमवार को मुज्जफरपुर से 15.15 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 13.45 बजे पोरबंदर पहुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, आंबली रोड, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, गुडगाव, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, लखनऊ, गौण्डा, गोरखपुर, सिसवा बाजार, बगहा, नरकटिआगंज, बेतिया, सगौली जं., बापूधाम मोतिहारी, चकिया व मेहसी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान, पैन्ट्रीकार व गार्ड डिब्बे होंगे।
नोटः- इस रेलसेवा का आंबली रोड पर ठहराव अस्थाई तौर पर दिया गया है, चांदलोदिया स्टेशन पर प्लेटफार्म निर्माण पूर्ण होने पर ठहराव चांदलोदिया स्थानान्तरित कर दिया जायेगा।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!