डिस्पेंसरी में उड़ रही सोसिअल डिस्टेनिसिंग की धज्जियां

केकड़ी 27 अप्रैल(पवन राठी)एक और जंहा केंद्र व राज्य सरकार कोरोना से लड़ने के लिए अनेक जतन कर रही है और राज्य में ग्रह मंत्रालय द्वारा अनेक पाबंदियों वाली गाइड लाइन्स जारी कर चुकी है और मास्क व दो गज की दूरी को कोरोना से लड़ने का ब्रह्मास्त्र बताया जाकर आमजन से उसकी पालना की अपेक्षा की जा रही है।
दूसरी और शहर में अजमेरी गेट स्थित सिटी डिस्पेंसरी के टीकाकरण केंद्र पर सोसिअल डिस टेनसिंग की टीके के नाम पर खुले आम धज्जिया उड़ाई जा रही है पब्लिक है कि मानती ही नही।आलम यह है कि ना कोई रोकने वाला है ना वंहा कोई टोकने वाला है।टिका लगवाने के लिए पब्लिक6 इंच की दूरी भी लाइन में नही रख रही है।

प्रशासन ने मूंद रखी है आंखे
===================
इस और स्थानीय प्रशासन ने पूरी तरह से आंखे मूंद रखीहै।कोई सोसिअल डिस्टेनिसिंग मेन्टेन करवाने की कवायद तक स्थानीय प्रशासन द्वारा करने की जहमत नही उठाई गई है।

कब जागेगी प्रशासन की संवेदनाये
———————————————–
प्रकरण में स्थानीय प्रशासन की संवेदनाये कब जागेगी और वह कोई कार्यवाही करेगा यह एक अनुऊतरित यक्ष प्रश्न आज सबके सामने मुह बाये खड़ा है।फिलहाल इसका उत्तर भविष्य के गर्भ में दफन है।

error: Content is protected !!