शैलेश गर्ग को डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर समता अवार्ड

एक पहल सेवा की ओर से (सामाजिक संस्था) के संस्थापक शैलेश गर्ग को पत्रकार मित्र संस्था पुणे की ओर से दिए जाने वाले डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर समता अवार्ड-2021 से सन्मानित किया गया है,ये अवार्ड 1 मई महाराष्ट्र दिन के अवसर पर एक समारोह में प्रदान दिया जाना था,लेकिन लोक डाउन होने के कारण ये आयोजन ऑनलाइन किया गया।अवार्ड पत्रकार मित्र संस्था द्वारा दिया जाता है,और सभी राज्यो में से 17 लोगो को उनके सामाजिक कार्यो एवं अन्य उल्लेखनीय कार्यो के लिए दिया जाता है,शैलेश गर्ग को ये अवार्ड उनके सामाजिक कार्यो के लिए प्रदान किया गया है,आपने गरीब और जरूरत मंदो की सेवा के लिए वस्त्र बैंक खोला, संस्था 2016 से ही अपने निजी और सहयोग स्तर से सेवा करती आ रही है,गौरतलब है कि इससे पहले भी संस्था को जिला प्रशासन से एव कई जगहों से अवार्ड मिल चुके है,संस्था की सेवा को देख M.D.H.मसालो के मालिक धर्मपाल गुलाटी जी ने भी दिल्ली में सहयोग नाम से सेवा संस्थान की नींव रखी,संस्था का उद्देश्य सेवा परमो धर्म है।।

error: Content is protected !!