इस वर्ष 51 हजार पौधे लगाने का शुभ सँकल्प

महर्षि मार्कण्डेय सुश्रुत सेवा संस्थान के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर इस वर्ष 51 हजार पौधे लगाने का शुभ सँकल्प संस्थापक महोदय श्री नीतीश कु.शर्मा जी के मार्गदर्शन में संस्थान ने लिया
इस सेवाकार्य की शुरुआत सर्वप्रथम संस्थान के ही जयपुर कार्यलय में पौधे लगाकर की गई क्योंकि किसी भी अच्छे बदलाव की शुरुआत स्वंयम से व आस पास के वातावरण से ही करनी चाहिए…
दिनांक 9जून 2021 को अजमेर नारी निकेतन आश्रम को संस्थान द्वारा 101 छायादार पौधे भेट किए गये साथ ही मौजूदा स्टाफ को इन पौधों की देखभाल करने हेतु प्रेरित भी किया गया , इस अवसर पर अजमेर नारी निकेतन आश्रम की अधीक्षका मेडम ममता पूनिया जी का कहेना था कि हम आश्रम के स्टाफ के हर एक व्यक्ति को एक एक पौधे की नियमित देखभाल की जिम्मेदारी देकर सुनिश्चित करेंगे कि ये पौधे भविष्य में पले बढे
संस्थान संस्थापक श्री नीतीश कु. शर्मा जी का कहेना है कि आज आवश्यकता है अधिकाधिक पौधा रोपण करने व प्रकृति सरक्षंण की दिशा में कार्य करने की ये तभी संभव है जब मानव प्रकृति से स्वयं के सम्बंध को जानकर समझकर स्वीकार करके प्रकृति के प्रति सम्मान प्रेम का व्यवहार अपनाये पौधे लगाने के साथ उनके सरक्षंण पर भी कार्य करना जरूरी है संस्थापक नीतीश कु. शर्मा ने बताया कि हमारी संस्थान द्वारा अजमेर जयपुर जिले में ऐसे जिम्मेदार नागरिको की मध्यस्थता में पौधे लगाये व वितरित किए जायेगे जो पौधों की देखभाल कर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उठा सके
आज के इस सेवाकार्य में और पौधरोपण के इस पूरे कैम्पेन में संस्थापक श्री नीतीश कु.शर्मा डॉ.मनीष टेलर, कैलाश चंद साहू, जीतू गुर्जर, लाला भाई, मयंक आचार्य ,रेंजर कमलेश रावत,सचिव रोहित व्यास,कोषाध्यक्ष सरिता मित्तल ,अध्यक्ष डॉ मनोहर मालवीय,कार्यकर्ता महिमा दत्त शर्मा, किशोर सिंह सोलंकी, अविनाश भाटी ,प्रियंका प्रियंका शर्मा, सतीश कु.शर्मा , हर्षित शर्मा, संगीता शर्मा, चेतना शर्मा, भानुप्रिया शर्मा,अंशुल मित्तल,भूपेंद्र चौधरी, सुरेंद्र गोड़, श्वेता सिंह राठौड़, धर्मन्द राठौड़, नीतू राठौड़, सौरभ पारीक आदि का अमूल्य सहयोग व मार्गदर्शन रहा
✒️
महर्षि मार्कण्डेय सुश्रुत सेवा संस्थान
916375723144

error: Content is protected !!