प्रशासन गांवों के संग अभियान को सफल बनाने हेतु दिए निर्देश

केकड़ी 22 सितंबर (पवन राठी)आगामी 2 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान के लिए आज जिला कलेक्टर प्रकाश राज पुरोहित ने प्री शिविर लगाकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में आमजन के पेंशन अतिक्रमन चारागाह भूमि को सुरक्षित रखने विधयालयो के खेल मैदान की सुरक्षा बिजली पानी जैसे मामलों का तत्काल निस्तारण हो यह सुनिश्चित किया जाए।
शिविर में जब तक आमजन की समस्याओं का मोके पर ही निस्तारण नही हो तो शिविर आयोजन ही बेमानी हो जाते है।
शिविर को सफल बनाने के लिए यह जरूरी है कि आमजन की समस्याओं का शिविरों में तत्तकाल निस्तारण हो और अधिक से अधिक आमजन आगामी शिविरों से लाभान्वित हो यह अभी से सुनिश्चित कर लिया जाए।प्रत्येक विभाग को जो लक्ष्य दिए गए है उनसे ऊपर जाकर कार्य करना होगा तब ही सही मायने में शिविर सफल हो पाएंगे।जिला कलेक्टर ने प्रत्येक विभाग के अधिकारी से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जन जन तक शिविरों की जानकारी पंहुचाने का भी आव्हान किया। अंत मे जिला कलेक्टर ने शिविरों को सफल बनाकर आमजन को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का सभी से आव्हान किया।
प्री शिविर में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली तहसीलदार राहुल पारीक विकास अधिकारी
सहित विभिन विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण गण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!