मित्तल हॉस्पिटल में निःशुल्क मोटापा जांच व परामर्श शिविर 26 को

जी आई एंड बेरियाट्रिक सर्जन डॉ एस पी जिंदल देंगे परामर्श
अजमेर, 24 सितम्बर( )। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर में रविवार, 26 सितम्बर 2021 को सुबह 10 से 1 बजे तक निःशुल्क मोटापा (ओबेसिटी) जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित होगा।
शिविर में मित्तल हॉस्पिटल के गैस्ट्रो-लेप्रोस्कोपिक एंड बेरियाट्रिक सर्जन डॉ एस पी जिंदल परामर्श सेवाएं प्रदान करेंगे। शिविर में पंजीकृत लोगों को फिजियोथैरेपिस्ट डॉ बी एल गुर्जर एवं डायटीशियन श्रीमती संगीता सक्सेना की परामर्श सेवाओं का भी अतिरिक्त निःशुल्क लाभ मिलेगा।
निदेशक मनोज मित्तल ने बताया कि शिविर में पंजीकृत लोगों को बॉडी मास इंडेक्स जांच, रक्तचाप की जांच, बॉडी फेट एनालिसिस निःशुल्क किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त चिकित्सक द्वारा निर्देशित जांचों पर 25 प्रतिशत तक तथा ऑपरेशन व प्रोसीजर्स पर 10 प्रतिशत तक की छूट अगले 7 दिवस तक दी जाएगी। निदेशक मित्तल ने बताया कि पंजीकृत रोगियों सहित सभी के लिए 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ओबेसिटी हैल्थ चैक-अप पैकेज विशेष रियायती दरों पर उपलब्ध रहेगा। करीब 4 हजार 340 रुपए की जांचें रियायती दरों पर 1 हजार 950 रुपए में ही उपलब्ध होंगी।
मित्तल ने बताया कि हॉस्पिटल में कोरोना गाइडलाइन की शत प्रतिशत पालना की जा रही है। हॉस्पिटल में प्रवेश से पूर्व स्क्रीनिंग सुविधा, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, मास्क की अनिवार्यता तथा सैनिटाईजेशन नियमों को पूरी शिद्दत से अपनाया जा रहा है।

error: Content is protected !!