विद्यासागर जी महाराज का 75 वां अवतरण दिवस हर्षाेल्लास से मनाया!

अजमेर 21 अक्टूबर 2021 – संत शिरोमणि आचार्य भगवंत श्री 108 विद्यासागर
जी महाराज के 75 वें अवतरण दिवस के पावन अवसर पर अजमेर जैसवाल जैन समाज
का उत्कृष्ठ महिला समूह ब्राह्मी महिला मंडल केसरगंज अजमेर द्वारा जैन
भवन दिगम्बर जैसवाल जैन धर्मशाला केसरगंज अजमेर मे ‘गुरु भक्ति सांझ’ का
अनुपम व अद्वितिय आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजमेर की
प्रथम नागरिक श्रीमती ब्रजलता हाडा़ महापौर नगर निगम अजमेर, श्री नीरज
जैन उपमहापौर नगर निगम अजमेर एवं श्री नितिन जैन पार्षद, श्रीमती रुबी
जैन पार्षद, श्रीमती हितेश्वरी टांक पार्षद नगर निगम अजमेर, श्री हेमन्त
जैन पाण्डया अध्यक्ष जैसवाल जैन समाज अजमेर, श्री सुनील जैन ढिलवारी,
श्री अतुल जैन ढिलवारी उपस्थित रहे।
यह जानकारी देते हुए मण्डल की अध्यक्षा राखी जैन ने बताया कि सर्वप्रथम
अतिथिओं द्वारा आचार्य भगवंत के चित्र के समक्ष दीप प्रवज्जलन कर मांगलिक
क्रिया सम्पन्न की गई तत्पश्चात समाज की प्रतिभाओं ने भक्ति नृत्य के
माध्यम से मंगलाचरण किया। मंडल की अध्यक्षा श्रीमती राखी जैन, मंत्री
श्रीमती रश्मि जैन व कोषाध्यक्ष श्रीमती दीपाली जैन ने माननीय महापौर व
उपमहापौर व अन्य अतिथियों का भावभीना अभिनंदन कर स्मृति स्वरुप प्रतिक
चिन्ह भेंट किया!
अजमेर की महापौर श्रीमती ब्रजलता जी हाडा़ ने आचार्य श्री विद्यासागर जी
महाराज के प्रति अपनी भावांजलि व्यक्त की एवं भविष्य मे गुरुदेव की
दर्शन, वंदन की प्रबल भावना से सदन को अवगत कराया। साथ ही अजमेर के
उप-महापौर एवं दि.जैन समाज के युवा समाजसेवी श्री नीरज जैन ने गुरुवर के
जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और गुरुवर के एक बार पुनः अजमेर की पावन धरा
पर लाने हेतु अथक प्रयास हेतु निर्देशन दिए।
समाज की उभरती प्रतिभाओं ने मधुर कोकिल कंठ मे आचार्य भगवंत पर आधारित
भजनों की प्रस्तुति दी एवं महिला मंडल द्वारा प्रस्तुति देने वाले समस्त
साधर्मी बंधुओं को पुरस्कृत किया गया व प्रभावना भी वितरित की गयी। अंत
मे ब्राह्मी मंडल केसरगंज अजमेर की अध्यक्षा श्रीमती राखी जैन ने
उपस्थिति सम्मानिय अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं प्रत्यक्ष व
अप्रत्यक्ष रुप से कार्यक्रम मे सहयोग करने वाले बंधुओं को धन्यवाद
प्रेषित किया।
कार्यक्रम में मंडल की रश्मि जैन, नीरु जैन, कुमकुम जैन, प्रीति जैन,
सलोनी जैन, दीपाली जैन, संजू जैन योगिता जैन आदि सदस्या उपस्थित थी एवं
समाज के श्री विनित उन्नेरिया, रुपेश दनगसिया, नीरज कोलानायक, संजीव
कोलानायक, भूपेन्द्र पाण्डया, अनूप दनगसिया, नरेश दनगसिया, नागेंद्र
दनगसिया आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही! कार्यक्रम मे समाज के प्रत्येक
वर्ग ने आंनद व उत्साह के सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाया, कार्यक्रम
से पूर्व प्रातः नारीशक्ति उध्दारक संत आचार्य भगवंत की बालिकाओं मे
संस्कार व शिक्षा को बढावे देने की प्रेरणा को मध्य नजर रखते हुए
कार्यक्रम से पूर्व प्रातः 8.00 बजे श्री मथुराप्रसाद गुलाबदेवी उच्च
माध्य. विद्यालय (चाचीजी स्कूल) अजमेर की 75 छात्राओं को अवतरण दिवस के
अवसर पर ‘अध्यापन साम्रगी’ का निशुल्क वितरण भी ब्राह्मी महिला मंडल
केसरगंज अजमेर द्वारा किया गया। मंच का संचालन प्रखर वक्ता श्री लोकेश
जैन ढिलवारी ने किया।

राखी जैन
अध्यक्ष
ब्राह्मी महिला मंडल, केसरगंज, अजमेर
मो. 9414065202

error: Content is protected !!