गुजरात में सेवादल का तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

अजमेर 21 अक्टूबर 2021 – अखिल भारतीय कॉग्रेस सेवादल द्वारा गुजरात में तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल की कार्यकारी अध्यक्ष द्रौपदी कोली ने बताया कि इस शिविर में पूरे देश में कांग्रेस सेवादल की प्रशिक्षित फौज तैयार करने हेतु प्रशिक्षकों को तैयार किया गया। शिविर में 125 लोगों द्वारा भाग लिया गया जिसमें राजस्थान से 3 महिला ने भाग लिया तथा विभिन्न सत्र आयोजित किए गए। शिविर में कांग्रेस विचारधारा को आमजन तक पहुंचाने ,आम लोगों की समस्या निवारण कराने और विपक्ष की कमियां में खामियां को आमजन तक पहुंचाने, देश में बिगड़ी अर्थव्यवस्था, आसमान छूती महंगाई और किसानों पर हो रहे अत्याचार पर चर्चा की गई।
द्रौपदी कोली ने बताया राजस्थान में भी महिला सेवादल में प्रशिक्षकों की टीम तैयार की जाएगी उन्हें प्रत्येक जिले में भेजकर शिविर आयोजित कर आम महिला सेवादल कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। राष्ट्रीय सेवादल प्रशिक्षक शेख प्यारी जान ने अजमेर आगमन पर ख्वाजा मोहिद्दीन चिश्ती की दरगाह मैं जियारत की। उनसे देश में अमनचैन खुशहाली की दुआ मांगी। भजनगंज स्थित सेवादल कार्यालय में महिला सेवादल कार्यकर्ता लॉकडाउन में कोरोनाकाल में भोजन एवं गली मोहल्लों में सैनिटाइजर करने वाली टीम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विजय नागौरा, सुनील कुमार, हरिप्रसाद जाटव, पुनीत सांखला, दिनेश कुमार, मोक्ष नोनिया, सलीम, पुष्पा, लाजवंती, लता डाबरा, कांता, उर्मिला तोषनीवाल, ममता, उषा, शांति, सुशीला, पूर्णिमा, नंदिनी, ललिता तंवर आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!