गूगल मीट से *शिक्षा क्षैत्र* में होगा नवाचार

केकड़ी 18 जनवरी(पवन राठी) मंगलवार को, केकडी ब्लॉक में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत , जूनिया , गुजरवाड़ा, कादेड़ा,बोगला,सावर, घटियाली इन छह : कलस्टरों की FLN की गणित /अग्रेजी विषय की गूगल मीट इलेक्ट्रानिक पद्धति से कार्यशाला का शुभारम्भ यहां राउप्रावि गूजरवाडा केकड़ी में हुआ |
प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम राधेश्याम कुमावत ने बताया कि हाल ही में कोरोना गाइड लाइन के चलते, गैर आवासीय प्रशिक्षणों पर रोक लगी है,इसके चलते शिक्षा विभाग की नई गाइड लाइन से FLN की कार्यशालाओ को इलेक्ट्रानिक माध्यम गूगल मीट से सुदूर बैठे प्राथमिक स्तर के 228 शिक्षको को आज अग्रेजी /गणित विषय की ट्रैनिग दी गई |
इस वर्चुअल कार्यशाला में ब्लॉक के
दक्ष प्रशिक्षक रामधन कुमावत, डॉ विष्णु वैष्णव, रामगोपाल धाकड़, चन्द्रकान्त कुमावत,रामनिवास शर्मा,रामरतन मीणा, धर्मराज वैष्णव,गोपाल खरवड़ ,रामसहाय मीणा,राजेन्द्र प्रताप सिंह,विनोद शर्मा व शरीफ मोहम्मद ने लगभग 228 शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया |
प्राथमिक शिक्षा स्तर,पर ऐसा ऑनलाइन प्रशिक्षण पहली बार ब्लॉक स्तर पर आयोजित हुआ |
जिससे शिक्षा क्षैत्र में नये आयाम स्थापित करेगा
बुनियादी अक्षर व संख्या ज्ञान पर आधारित इस प्रशिक्षण में ब्लॉक के सभी शिक्षकों ने गर्मजोशी के साथ भाग लिया।
सभी दक्ष प्रशिक्षकों ने कोरोनोकाल में छोटे बच्चों को शिक्षा का जो नुकसान हुआ है उसे वापस कैसे उचित अधिगम स्तर पर लाया जाए , इस पर अपने सुझाव रखे।
ब्लॉक प्रभारी संदर्भ व्यक्ति रामधन गुर्जर ने बताया कि तृतीय कार्यशाला का आयोजन फरवरी माह में किया जाएगा।

error: Content is protected !!