बालप्रकाश आवासीय विद्यालय में सेवा देकर आत्म संतुष्ठी का अहसास

पचासवीं वैवाहिक वर्षगांठ पर दी गई सेवा
————-
श्री दिगम्बर जैन महासमिति एवम महिला महासमिति अजमेर के तत्वावधान में अजमेर शहर की सीमा के बाहर ग्राम बड़गांव में संचालित बाल प्रकाश आंवसीय विद्यालय के पचास बच्चो को
मिष्ठान युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन कराकर सभी बच्चो की कुशल क्षेम पूछी गई ।
महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी के मुख्य संयोजन में एवम समिति की सदस्या श्रीमती सपना नितिन पाटनी के माता पिता श्रीमती संतोष देवी प्रभुदयाल जी काला की पचासवीं वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर शुद्ध घी से भोजन का निर्माण कराकर समिति से जुड़े नरेंद्र गहलोत एवं कन्हैयालाल ओझा के द्वारा आवासीय विद्यालय भिजवाया गया जिसे बहुत ही सम्मान व आत्मीयता के साथ सभी आंवसीय बच्चो को भोजन परोसा गया
अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि इस आवासीय विद्यालय में सेवा करके आत्म संतुष्ठी का अहसास होता हैं यहां लगभग नव्वे बच्चे आश्रम में रहते है शिक्षा के साथ भरण पोषण यही होता हैं लेकिन इन दिनों कोरोनाकाल के कारण विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती कुसुम पालीवाल ने सिर्फ उन्ही बच्चो को आवासीय विद्यालय में रहने की अनुमति दे रखी हैं जिनका घर परिवार नही है ।
अंत मे विद्यालय की प्रशासक श्रीमती कुसुम पालीवाल ने समिति के सदस्यो के सेवा सहयोग के प्रति आभार ज्ञापित किया
कमल गंगवाल
महामंत्री

error: Content is protected !!